सौरभ बरवाड़ @भाटापारा- भाटापारा नगर में संचालित DAV मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल में आज 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर आज प्रकाश मोदी ,पूर्व राज्य समन्वयक, छत्तीसगढ़ राज्य ,राष्ट्रीय अल्पसंख्यक शैक्षणिक संस्था आयोग ,डायरेक्टर ,पारस टीवी चैनल के द्वारा स्कूल में सर्वप्रथम मां सरस्वती के चरणों में पुष्प अर्पित कर, झंडा वंदन का कार्य संपन्न किया गया। उसके पश्चात बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न हुए ।कार्यक्रम के बीच में स्कूल में अच्छी पढ़ाई, खेलकूद, सभी कार्यों में प्रथम ,द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को प्रकाश मोदी के द्वारा सम्मानित किया गया। स्कूल के प्रिंसिपल एस के सिंह द्वारा प्रकाश मोदी का साल मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया,Dav स्कूल भाटापारा में उच्च शिक्षा की शिक्षा बच्चों को ग्रहण कराई जाती है, खेलकूद में भी पूरा ध्यान रखा जाता है, छत्तीसगढ़ का एकमात्र स्कूल है जिस स्कूल के बच्चे इंटरनेशनल गेम्स में गोल्ड मेडल जीत करके आए हैं ,यह स्कूल की गुणवत्ता पर एक सफलता प्रतीक हो रही है।*
*प्रकाश मोदी ने अपने संबोधन में कहा आज देश 75 वा गणतंत्र दिवस मना रहा है ,जिस प्रकार आप सभी देश के भविष्य हैं, उसी प्रकार जब हमारा देश आजाद हुआ था, अंग्रेजों के जुल्मों के कारण हमारा भविष्य अंधकार मय था, देश के लोगों के जुनून से हम सबने आजादी तो प्राप्त कर ली, लेकिन आगे क्या? तब हमारे बुद्ध जीवियो ने देश को नियम कानून में चलने के लिए एक सभ्य संस्कृत धरोहर को संभालने के लिए संविधान की रचना की जो कि विश्व का सबसे बड़ा संविधान है ।25 नंबर 1949 को संविधान की रचना की गई, 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया। आज गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर आशा करते हैं कि जब हम अपना 100 वां गणतंत्र दिवस मनाएंगे हमारा देश विश्व गुरु बन चुका होगा, और आप में से कई लोग उसे क्षण के साक्षी होंगे ,DAV स्कूल का अलग ही नाम है, इसे कोई पहचान की जरूरत नहीं है, प्रिंसिपल एसके सिंह जी के नेतृत्व में उनकी टीम नित्य नए आयाम गढ़ रही है। आपको साधुवाद एवं सभी बच्चों को स्नेह भरा आशीर्वाद देकर अपनी वाणी को विराम दिया।भारत माता की जय,वंदे मातरम्*