Home Blog हेमंत सोरेन गिरफ्तार, चंपई सोरेन बोले- हम बनाएंगे सरकार

हेमंत सोरेन गिरफ्तार, चंपई सोरेन बोले- हम बनाएंगे सरकार

0

Hemant Soren arrested, Champai Soren said – we will form the government

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है. रांची के कथित जमीन घोटाले में उनकी भूमिका को लेकर ईडी की टीम ने छह घंटों तक उनसे पूछताछ भी की. इससे पहले सोमवार को भी ईडी की टीम दिल्ली स्थित उनके आवास पर पूछताछ करने पहुंची थी, लेकिन वो वहां नहीं मिले थे.

Ro No- 13028/187

रांची के कथित जमीन घोटाले में पूछताछ के लिए ईडी की टीम उन्हें 10 समन जारी कर चुकी थी. कुछ दिन पहले ही ईडी ने कई घंटों तक उनसे पूछताछ भी की थी. लेकिन बुधवार को उन्हें घंटों की पूछताछ के बाद आखिरकार गिरफ्तार कर लिया गया.

इधर, सोरेन के गिरफ्तार होने की भनक मिलते ही सत्तारूढ़ गठबंधन के नेता राजभवन पहुंचे और अगले मुख्यमंत्री के लिए चंपई सोरेन के नाम को आगे रखा है। सीएम हेमंत सोरेन भी राजभवन पहुंचकर अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया है। राज्यपाल ने हेमंत सोरेन का इस्तीफा भी स्वीकार कर लिया है। इसी के साथ ही अब साफ हो गया है कि झारखंड के अगले मुख्यमंत्री अब चंपई सोरेन होंगे।

वहीं, चंपई सोरेन अब झारखंड के नए मुख्यमंत्री होंगे। बता दें कि कथित भूमि घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के तहत प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने रांची में प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बुधवार को घंटों तक पूछताछ की थी।

ईडी ने हेमंत सोरेन के नई दिल्ली में शांति निकेतन स्थित आवास से सोमवार को 36 लाख रुपए कैश, एक बीएमडब्ल्यू कार और कुछ दस्तावेज बरामद किए थे। ईडी ने उनसे इसके बारे में कई सवाल पूछे। सोरेन ने इस बात से इनकार किया कि कैश और कार उनकी है।

इसके अलावा रांची के बड़गाईं अंचल की करीब चार एकड़ जमीन के स्वामित्व को लेकर पूछे गए सवालों पर सोरेन के जवाब से ईडी के अफसर संतुष्ट नहीं हुए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here