Home देश-विदेश काम की खबर: अब घर-घर होगा बिजली का उत्पादन, PM Suryoday Yojana...

काम की खबर: अब घर-घर होगा बिजली का उत्पादन, PM Suryoday Yojana करना चाहते हैं अप्लाई? पड़ेगी इन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत; ऐसे करें आवेदन

0

केंद्र सरकार ने 1 करोड़ घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाने के लिए नई योजना की शुरुआत की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते दिनों इस योजना का ऐलान किया था, जिसे प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना नाम दिया गया है. बजट में इस योजना के लिए 10 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.

क्या है प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना?

प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना एक महत्वाकांक्षी योजना है जिसके तहत देश के लगभग 1 करोड़ लोगों को इससे फायदा पहुंचेगा. इस योजना का मुख्य लक्ष्य 1 करोड़ घर की छतों पर सौलर पैनल स्थापित करना है. केंद्र सरकार इस योजना के पात्र लोगों के घरों की छत पर सोलर पैनल लगाने के लिए जल्द ही एक राष्ट्रीय अभियान शुरू करेगी.

Ro No- 13028/187

क्या होगा फायदा, किसे मिलेगा लाभ

पीएम सूर्योदय योजना से उपभोक्ताओं का बिजली बिल कम आएगा और पैसे की काफी बचत होगी. योजना के पात्र लोग अपनी खाली छत का सही इस्तेमाल बिजली उत्पादन के लिए कर सकते हैं. प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना का लाभ हर उस भारतीय को मिलेगा जो सरकारी नौकरी से जुड़ा न हो. साथ ही लाभार्थी की सालाना आय 1.5 लाख रुपये से ज्यादा न हो.

कैसे करें अप्लाई

प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना में अप्लाई करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट https://solarrooftop.gov.in/ पर जाना होगा. इसके होम पेज पर एप्लाई को सेलेक्ट करना है. अपने राज्य और जिले के अनुसार सारी जानकारियां दर्ज करना होगा. इसके बाद अपना बिजली बिल नंबर, विद्युत खर्च की जानकारी और बेसिक इनफार्मेशन भरने के बाद सोलर पैनल डिटेल्स डालेंगे.

इस योजना के लिए कौन से डॉक्यूमेंट की पड़ेगी जरूरत?

आवेदक के पास आधार कार्ड, एड्रेस प्रूफ, बिजली का बिल, बैंक पासबुक, पासपोर्ट साइज फोटो या राशन कार्ड जैसे डॉक्यूमेंट होना जरूरी है।

अतिरिक्त बिजली बेचने की मिलेगी सुविधा

रूफटॉप सोलर स्कीम के तहत लोग अपनी छतों पर बनने वाली बिजली को अपने इस्तेमाल में तो ला ही सकते हैं, साथ ही जरूरत से ऊपर की अतिरिक्त बिजली को बेच भी सकते हैं. प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के तहत लोगों को एक्सेस इलेक्ट्रिसिटी बेचने की सहूलियत मिलने जा रही है. इस बिजली का इस्तेमाल इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को चार्ज करने में भी किया जा सकता है. इस तरह लोगों को बिजली के बिल की बचत के साथ अतिरिक्त कमाई भी हो सकती है.

तेजी से बढ़ रहा है सौर ऊर्जा से उत्पादन

केंद्र सरकार अक्षय ऊर्जा के स्रोतों पर काफी जोर दे रही है. सरकार ने इसके तहत सौर ऊर्जा से 100 गीगावाट बिजली के उत्पादन का लक्ष्य रखा है. बीते सालों में सौर ऊर्जा से बिजली के उत्पादन में लगातार तेजी आई है. वित्त वर्ष 2019-20 में जहां सौर ऊर्जा से करीब 35 गीगावाट बिजली का उत्पादन हो रहा था, चालू वित्त वर्ष में यह उत्पादन 73 गीगावाट के पार निकल जाने का अनुमान है.

योजना से इतनी बिजली का अनुमान

पीएम सूर्योदय योजना के तहत 1 करोड़ घरों की छतों पर रूफटॉप सोलर पैनल लगाने से सरकार को 100 गीगावाट का लक्ष्य हासिल करने में भी मदद मिल सकती है. ईटी की एक रिपोर्ट में एक्सपर्ट के हवाले से बताया गया है कि 1 करोड़ छतों पर सोलर पैनल लगने से करीब 20-25 गीगावाट बिजली का उत्पादन हो सकता है. सरकार ने 2025-26 तक 40 गीगावाट रूफटॉप सोलर कैपेसिटी का टारगेट सेट किया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here