Panic created in Bilaspur station, fire in AC coach of Chhattisgarh Chhattisgarh Express
बिलासपुर के रेलवे स्टेशन में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब यार्ड पर खड़ी बिलासपुर कोरबा के AC कोच में भीषण आग लग गई. रेलवे स्टेशन बिलासपुर कोरबा पैसेंजर AC कोच में अचानक आग लगने से स्टेशन में मौजूद यात्रियों में हड़कंप मच गई. इसके बाद वहां मौजूद अधिकारियों और आरपीएफ के जवानों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया.
तभी अचानक AC कोच M1 में आग की लपटें उठाने लगी. आग देख ट्रेन में मौजूद पैसेंजर्स घबरा गए. पूरी बोगी में दहशत फैल गई. लोग चीखने लगी, अपनी जान बचाने के लिए भागने लगे. आग लग के बाद स्टेशन परिसर में हड़कंप मच गया. आग की वजह से कोच की सीट, बेडरोल पूरी तरह जलकर खाक हो गई है.

किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं
रेलवे CPRO साकेत रंजन ने बताया कि आग लगने की वजह का अभी तक पता नहीं चल पाया है और इसकी जांच की जा रही है. हालांकि आग से किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है. आग लगने के कारण बिलासपुर कोरबा पैसेंजर, जिसे 07:30 बजे कोरबा रवाना किया जाना था, उसे 8:05 बजे रवाना किया गया. साकेत रंजन ने बताया की आग लगने के वजह की सख्ती से जांच की जाएगी. उन्होंने कहा कि बिलासपुर रेलवे स्टेशन में वह सभी इंतजाम हैं, जिससे किसी भी तरह की दुर्घटना की स्थिति से तुरंत निपटा जा सके.
अचानक लाइट बंद होते ही लगी आग
वहीं बताया जा रहा है कि, स्टेशन में अचानक लाइट बंद हुई थी. जिसके बाद कोच से धुंआ उठने लगा. प्रथम दृष्टया आग लगने की मुख्य वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है. फिलहाल पूरी घटना की जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि आगजनी की मुख्य वजह क्या रही ? फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.