Home Blog ग्राम लामीदरहा में चक्रधरनगर पुलिस लगाई जन चौपाल, थाना प्रभारी किए रहवासियों...

ग्राम लामीदरहा में चक्रधरनगर पुलिस लगाई जन चौपाल, थाना प्रभारी किए रहवासियों को अपराधों के प्रति जागरूक…..

0

Chakradharnagar police set up Jan Chaupal in village Lamidarha, police station in-charge made residents aware about crimes….

रायगढ़ । पुलिस अधीक्षक रायगढ़ श्री दिव्यांग कुमार पटेल के मार्गदर्शन पर सामुदायिक पुलिसिंग के तहत जन चौपाल लगाकर पुलिस लोगों को अपराधों के प्रति जागरूक कर रही है । इसी क्रम में कल दिनांक 12/02/ 2024 को थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव आहेर के नेतृत्व में चक्रधरनगर पुलिस की टीम द्वारा आमापाल पंचायत के ग्राम लामीदरहा में जन चौपाल लगाया गया । जहां थाना प्रभारी द्वारा ग्रामवासियों को विविध अपराधों के संबंध में जानकारी देकर जागरूक किया गया । थाना प्रभारी ने रहवासियों से उनके गांव की तथा उनके व्यक्तिगत समस्याओं के संबंध में चर्चा किया गया । थाना प्रभारी द्वारा रहवासियों को फेरी वाले, सोना चांदी चमकाने के नाम से ठगी करने वालों से सतर्क रहने कहा गया तथा वर्तमान में हो रहे साइबर क्राइम के संबंध में जानकारी देते हुए फेक कॉल, इनामी कूपन/वाउचर, मोबाइल टावर लगाने के नाम पर ठगी से सावधान रहना बताकर जागरूक किया गया । थाना प्रभारी द्वारा गांव में अवैध शराब, जुआ-सट्टा पर कार्रवाई या झगड़ा मारपीट, घटना/दुर्घटना पर पुलिस सहायता के लिए डॉयल 112, पुलिस कंट्रोल रूम के नंबर 94791-93299 तथा थाना प्रभारी चक्रधरनगर के मोबाइल नंबर 9479193210 में कॉल कर पुलिस सहायता लेने कहा गया है । चौपाल में ग्राम लामीदरहा के रहवासियों के साथ थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव आहेर और प्रधान आरक्षक लोमश राजपूत, आरक्षक सुशील यादव, चुडामणी गुप्ता मौजूद थे ।

RO NO - 12784/135  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here