Home Blog प्रशिक्षण अधिकारी, छात्रावास अधीक्षक और छात्रावास अधीक्षिका की भर्ती के लिए पंचम...

प्रशिक्षण अधिकारी, छात्रावास अधीक्षक और छात्रावास अधीक्षिका की भर्ती के लिए पंचम चरण का दस्तावेज सत्यापन 21 से 23 फरवरी तक

0

Fifth phase document verification for the recruitment of Training Officer, Hostel Superintendent and Hostel Superintendent from 21 to 23 February.

रायपुर, 18 फरवरी 2024

Ro.No - 13207/134

राज्य की शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में प्रशिक्षण अधिकारियों, छात्रावास अधीक्षक और छात्रावास अधीक्षिका की भर्ती के लिए पंचम चरण का दस्तावेज सत्यापन 21 फरवरी से 23 फरवरी 2024 तक शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय सेजबहार रायपुर में दस्तावेज का सत्यापन किया जाएगा।

संचालक रोजगार एवं प्रशिक्षण से प्राप्त जानकारी के अनुसार 21 फरवरी को प्रशिक्षण अधिकारी के वर्कशॉप कैल्कुलेशन एवं साइंस एंड इंजीनियरिंग ड्राइंग, मैकेनिक डीजल एवं इलेक्ट्रिशियन ट्रेड के लिए दस्तावेज सत्यापन होगा। इसी प्रकार  22 फरवरी को प्रशिक्षण अधिकारी के कम्प्यूटर ऑपरेटर एण्ड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट, फिटर, कारपेंटर, टर्नर, ड्राईवर कम मैकेनिक, मशीनिष्ट, मैकेनिक ट्रैक्टर, मैकेनिक मोटर व्हीकल एवं मैकेनिक रेफ्रिजरेशन एंड एयरकंडीशनर ट्रेड के लिए दस्तावेज का सत्यापन किया जाएगा। 23 फरवरी को प्रशिक्षण अधिकारी के वेल्डर, शीट मेटल वर्कर, सेक्रेटेरियल प्रैक्टिस (अंग्रेजी), हॉस्पिटल हाउस कीपिंग, सिविंग टेक्नोलॉजी, एम्प्लॉयबिलिटी स्किल ट्रेड एवं छात्रावास अधीक्षक तथा छात्रावास अधीक्षिका के अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए आमंत्रित किया गया है।

रोजगार एवं प्रशिक्षण अधिकारी ने बताया कि अभ्यर्थीगण दस्तावेज सत्यापन के बाद अगले दिन दोपहर 12 बजे तक दस्तावेज सत्यापन स्थल पर पंजीयन प्रभारी के पास अपना दावा आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं। इस चरण हेतु रिक्त/संभावित रिक्त पदों के विरुद्ध लगभग तीन गुना अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन हेतु बुलाया जा रहा है। मात्र दस्तावेज सत्यापन हेतु बुलाये जाने के आधार पर चयन हेतु किसी अभ्यर्थी का कोई दावा नहीं होगा। अभ्यर्थी उक्त चरण के दस्तावेज सत्यापन हेतु अपने अध्यापकीय अनुभव के दौरान प्राप्त किए गए वेतन के बैंक द्वारा सत्यापित स्टेटमेंट सहित अपने समस्त दस्तावेज तैयार रखें। इस चरण हेतु दस्तावेज सत्यापन में बुलाये जाने वाले विभिन्न व्यवसायों के अभ्यर्थियों के कटऑफ व्यापम द्वारा जारी मेरिट के आधार पर पृथक से जारी किये जा रहे हैं। अभ्यर्थी अद्यतन जानकारी हेतु संचालनालय की वेबसाइट ीजजचरूध्ध्बहपजपण्बहेजंजमण्हवअण्पदध् का अवलोकन कर सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here