
सौरभ बरवाड़@भाटापारा- भाटापारा नगर के परशुराम वार्ड स्थित श्री वृंदावन कॉलोनी की कई वर्षों से चली आ रही जन हित मूलभूत सुविधाएं की मांग को जिला के कलेक्टर चंदन कुमार के आदेश पर एवं पूर्व मंडी अध्यक्ष सुशील शर्मा के मार्गदर्शक और नगर पालिका अधिकारी अजय बहादुर सिंह के द्वारा कॉलोनी वासियों को नई सौगात दी गई ।उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि -सुशील शर्मा (पूर्व मंडी अध्यक्ष) विशेषअतिथि – अजय बहादुर सिंह (मुख्य नगर पालिका अधिकारी), अरूण यादव (कार्यकारी अध्यक्ष,शहर कांग्रेस कमेटी), आर एल गेंडरे, अजय ठाकुर (वरिष्ठ समाजसेवी) अध्यक्षता- लक्ष्मीनारायण (लड्डू) सोनी (अध्यक्ष-श्री वृंदावन कॉलोनी समिति) एवं कॉलोनी परिवार के समिति के उपाध्यक्ष अजय गुप्ता,कोषाध्यक्ष यशवंत अग्रवाल,सचिव प्रियेश चौबे ,सहसचिव अरविंद गेंडरे ,संगठनमंत्री विजय सिंह ठाकुर , कार्यकारणी अध्यक्ष ईश्वरी प्रसाद शर्मा , कॉलोनी के संरक्षक गण अनिल अग्रवाल,सुरेंद्र शर्मा कैलाश ईदवानी, टी.आर साहू, हरवांस राजपाल, शंकर शर्मा,किशोर बजाज ,उमेंदी वर्मा ,मोहित राम वर्मा,अमित पंजवानी,सागर बघेल ,मितेश चावड़ा एवं समस्त कॉलोनी परिवार के सभी सदस्यों को उपस्थिति में अतिथियों का शाल और श्री फल देकर सम्मान किया गया ।आज दिनांक 1.03.2024 को नगर की प्रतिष्ठित कॉलोनी श्री वृंदावन कॉलोनी वाशियो को काफी लंबे संघर्ष के बाद ,कई दावा आपत्ति के बावजूद कॉलोनी के अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण(लड्डू)सोनी ने विगत 2सालो के प्रयासों के बाद भी अपनी हार ना मानते हुए भी अपने कॉलोनी परिवार के लिए हमेशा से संघर्षशील रहे,और कॉलोनी परिवार के सभी सदस्यों ने भी लंबे अरसे से मांग पूरी होने पर फटके मिठाई खिला कर एक दूसरे को बधाई दी गई ,,इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सुशील शर्मा आज भाटापारा नगर की वृंदावन कॉलोनी को जिले की प्रथम नगर पालिका अधिकृत कॉलोनी का दर्जा प्राप्त किया। कॉलोनी के अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण(लड्डू)सोनी के द्वारा सभी अतिथिगण एवं कॉलोनी परिवार के लिए आभार प्रकट किया गया। उक्त जानकारी लक्ष्मी नारायण सोनी के द्वारा प्रदान की गईl