Bhatapara MLA Inder Sao attended the invitation banquet in Gudaghat.
सौरभ बरवाड़@भाटापारा- बच्चो में समाज व सामुदायिक सहभागिता को बढ़ावा देने के लिए शासन ने प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना आरंभ की हैं। जिसके अंतर्गत इसका आयोजन गत दिनों समीपस्थ ग्राम गुड़ाघाट के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाटापारा विधायक इंद्र साव सम्मिलित हुए।
इस अवसर पर विधायक इन्द्र साव ने उपस्थित बच्चों व शिक्षकों को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें शिक्षा के प्रति सम्पूर्ण जवाबदेही के साथ चलने को प्रेरित करते हुए एवं इसकी वृहद उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बच्चों को शिक्षा में नवाचार गतिविधियों का उपयोग अधिक से अधिक कर एवं समाज में कंधा से कंधा मिलाकर चलने का मार्गदर्शन भी मिलना चाहिए। जो इनको इनके गुरु याने शिक्षक ही दे सकते है।
न्योता भोज आयोजित करने में बच्चों में इससे सामाजिक सहभागिता व सहयोग को बढ़ावा मिलेगा। वहीं इस पहल से बच्चों को ना केवल पौष्टिक भोजन उपलब्ध होगा बल्कि समाज में एक स्वस्थ्य परंपरा का निर्माण भी होगा। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं व उनके अभिभावकों के साथ शिक्षक गण तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति रहीं।