Home Blog छत्तीसगढ़ : धार्मिक शोभायात्रा में ढोल बजाने वाली युवतियों से छेड़छाड़, मंडली...

छत्तीसगढ़ : धार्मिक शोभायात्रा में ढोल बजाने वाली युवतियों से छेड़छाड़, मंडली ने युवकों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

0
  • शोभायात्रा तारबाहर से होते हुए शहर भ्रमण कर जब कोतवाली थाना क्षेत्र के गोल बाजार पहुंची तब कुछ बदमाश युवकों ने ढोल बजाने वाली युवतियों पर कमेंट्स कर छेड़खानी शुरू कर दी।
  • युवतियों के द्वारा विरोध करने पर बदमाशों ने दुर्व्यवहार करते हुए हंगामा मचाना शुरू कर दिया

 

दरहसल छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर में धार्मिक आयोजन के नाम पर जमकर गुंडागर्दी हुई. अब इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. घटना महाशिवरात्रि के दिन की कोतवाली थाना क्षेत्र के गोल बाजार की बताई जा रही है. दरअसल, महाशिवरात्रि पर रेलवे क्षेत्र में महाकाल सेना और इसके संस्थापक तामेश कश्यप की ओर से 3 दिनों तक अलग-अलग आयोजन किया गया. आयोजन के अंतिम दिन 10 मार्च रविवार को महाकाल सेना ने शहर में रैली निकाली. जिसमें महाराष्ट्र पुणे से 50 युवतियों वाली ढोल ताशा पथक टीम ढोल बजाने वाले समूह को भी बुलाया गया था. यह शोभायात्रा जब गोल बाजार क्षेत्र पहुंची तो इसी दौरान हंगामा मच गया. बताया जा रहा है कि इस दौरान कुछ युवकों ने ढोल बजाने वाली युवतियों से छेड़खानी कर दी. जिसके बाद बैंड में शामिल युवतियों और उनके साथी पुरुषों ने स्थानीय युवकों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटना शुरू कर दिया. जिससे पूरे क्षेत्र में हंगामा मच गया. मारपीट की वजह से शोभायात्रा में शामिल लोग बिखर गए, कुछ लोगों ने मार खा रहे युवकों को छुड़ाने का भी प्रयास किया, लेकिन असफल रहे. इस मारपीट का कुछ लोगों ने वीडियो बना लिया जो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. शोभायात्रा के साथ पुलिस भी थी, जिन्होंने बहुत मुश्किल से पिट रहे युवकों को महाराष्ट्र के ढोल बजाने वालों से बचाया.

RO NO - 12784/135  

थाने से चंद थाने से चंद कदमों की दूरी पर हुए मारपीट के बाद आखरी में कोतवाली थाने की पुलिस पहुंची और कुछ लोगों को लेकर थाने आई। पर बाद में उन्हें भी छोड़ दिया गया। पुलिस ने दोनों पक्षों से शिकायत नही मिलने के चलते कार्यवाही नही करने की बात कही। मारपीट का विडीयो सोशल मिडिया में जमकर वायरल हो रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here