Police action against those accused of selling illegal liquor, 210 liters of illegal liquor seized
अवैध शराब बेचने वालों के विरुद्ध के लगातार कार्यवाही जारी
बिलासपुर। पुलिस नशे के खिलाफ़ कार्यवाही कर रही है इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक जिला बिलासपुर रजनेश सिंह के निर्देश पर बिलासपुर के शहरी तथा सभी ग्रामीण थानो में लगातार शराब/गांजा/नशीली पदार्थ बेचने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है।
इसी परिप्रेक्ष्य में दिनांक 19.03.2024 के शाम को थाना प्रभारी कोटा श्री रजनीश सिंह को अलग-अलग सूचना मिला की ग्राम लमकेना एवं ग्राम सुदनपारा कोटा में भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब बनाया जा रहा है। सूचना पर कोटा थाना प्रभारी द्वारा पुलिस टीम भेजकर रेड कार्यवाही किया गया। जहां आरोपी 01. असरानी संवरा पिता श्री भिखारी संवरा उम्र 24 साल साकिन लमकेना के कब्जे से 60 लीटर महुआ शराब कीमती ₹6000 02. सुखीराम संवरा पिता बरातु संवरा उम्र 50 साल साकिन लमकेना थाना कोटा के कब्जे से 50 लीटर महुआ शराब कीमती ₹5000 तथा 03. दौलत मरावी पिता पवन मरावी उम्र 26 साल साकिन सुदनपारा कोटा के कब्जे से 45 लीटर महुआ शराब कीमती ₹ 4500 04. बलराम मरावी पिता कुंवर सिंह मरावी उम्र 24 साल सुदनपारा कोटा के कब्जे से 55 लीटर महुआ शराब कीमती ₹5500 चारों आरोपीयों के कब्जे से कुल 210 लीटर महुआ शराब कीमती ₹21000 जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है। चारों आरोपियों के विरुद्ध वजह सबूत के आधार पर अपराध पंजीबद्ध कर आबकारी अधिनियम 34(2) के तहत् कार्यवाही कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस अधीक्षक ने इस बेहतर और प्रभावी कार्यवाही के लिए ज़िले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर और ग्रामीण तथा अनुविभागीय पुलिस अधिकारी कोटा श्रीमती नूपुर उपाध्याय थाना प्रभारी रजनीश सिंह और स्टाफ़ की सराहना की है ।
अवैध शराब/गांजा/नशा बिक्री करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही का उद्देश्य अपराधिक गतिविधि वाले व्यक्तियों पर अंकुश लगाना तथा अवैध रूप से नशे के व्यापार करने पर रोक लगाना है।
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी रजनीश सिंह, स.उ.नि. ओंकार बंजारे,प्र.आर. नीलाकर सेठ, आरक्षक खेंमंत पाल, भोप साहू,संतोष श्रीवास, जलेश्वर साहू म.आर. पूर्णिमा सिदार का सराहनीय योगदान है।