बदायूं डबल मर्डर केस के दूसरे आरोपी जावेद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वह हत्याकांड के बाद से फरार चल रहा था. उसपर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था. जावेद को देर रात बरेली से गिरफ्तार किया गया है. वारदात के बाद जावेद मोबाइल बंद कर दिल्ली भाग गया था. पुलिस की कई टीमें उसके पीछे लगी हुई थीं. फिलहाल, बरेली पुलिस ने जावेद को बदायूं पुलिस के हवाले कर दिया है. बदायूं पुलिस उससे पूछताछ में जुट गई है.
जो किया मेरे भाई ने किया : जावेद
लोगों के सवाल पर वह कहता है कि उसने कुछ नहीं किया, जो किया भाई साजिद ने किया। जिनके बच्चे मारे गए उनसे तो हम लोगों के बहुत अच्छे ताल्लुक थे। फिर ऐसा क्यों हुआ नहीं पता, लेकिन मैं वहां नहीं था। मैं डर कर बरेली आया हूं, मुझे यहां पुलिस के पास ले चलो।
इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। बताया जा रहा कि वह अब बरेली की बारादरी पुलिस के पास है। वहा से सूचना बदायूं पुलिस को दे दी गई है। जो उसे लेने जा रही है। एसएसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया अब तक ऐसी कोई सूचना नहीं है। सुनने में ही आया है। बरेली पुलिस से संपर्क किया जा रहा है। अगर वह वहां है तो जल्द यहां लाया जाएगा।