Home Blog ‘अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न अंग’, अमेरिका की चीन को दोटूक, कहा-...

‘अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न अंग’, अमेरिका की चीन को दोटूक, कहा- अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न अंग है, LAC पर अतिक्रमण किया तो…अरुणाचल पर अमेरिका ने निकाली चीन की हेकड़ी

0

‘Arunachal Pradesh is an integral part of India’, America bluntly told China, said- Arunachal Pradesh is an integral part of India, if there is encroachment on LAC… America took out China’s arrogance on Arunachal.

अरुणाचल प्रदेश पर चीन के गलत दावे पर अमेरिका ने चीन को आड़े हाथों लेते हुए स्पष्ट कहा है कि अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न अंग है। अमेरिका अरुणाचल प्रदेश को भारतीय क्षेत्र के रूप में मान्यता देता है। अमेरिका ने कहा कि वह अरुणाचल प्रदेश को भारतीय क्षेत्र के रूप में मान्यता देता है और वास्तविक नियंत्रण रेखा के आसपास क्षेत्रीय दावों के किसी भी प्रयास का दृढ़ता से विरोध करता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अरुणाचल यात्रा को लेकर चीनी सेना द्वारा राज्य पर अपना दावा दोहराए जाने के कुछ दिन बाद अमेरिका के एक आधिकारिक प्रवक्ता ने यह बात कही।

Ro No- 13028/187

इस सप्ताह की शुरुआत में चीनी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता वरिष्ठ कर्नल झांग शियाओगांग ने कहा था कि जिजांग (चीन ने तिब्बत को जो नाम दे रखा है) का दक्षिण भूभाग चीन का ही अंतर्निहित हिस्सा है। अरुणाचल प्रदेश को दक्षिण तिब्बत कहने वाला चीन इस राज्य में भारतीय नेताओं के दौरे पर ऐतराज जताता रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9 मार्च 2024 को देश की जनता को सेला टनल समर्पित किया था. यह सुरंग समुद्र तल से 13,000 फीट की ऊंचाई पर अरुणाचल प्रदेश में स्थित है. इस टनल के सेवा में आने से किसी भी मौसम में तवांग आना और जाना बेहद आसान हो जाएगा. ऑल वेदर रोड कनेक्टिविटी स्‍थापित होने के बाद अब चीन की सीमा से लगते तवांग में किसी भी मौसम में जाना संभव हो गया है. बता दें कि बारिश या फिर सर्दी में तवांग जाना काफी कठिन हो जाता है. सड़क संपर्क पूरी तरह से टूट जाता है. चीन को अरुणाचल का विकास फूटी आंख नहीं सुहा रहा है. पीएम मोदी के दौरे से बौखलाए चीन ने अरुणाचल प्रदेश पर वही पुराना राग अलापना शुरू कर दिया है. अब अमेरिका ने भी बीजिंग को जोरदार तमाचा जड़ा है. बाइडेन सरकार ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश भारत का हिस्‍सा है और चीन की ओर से वास्‍तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर किसी भी तरह की एकतरफा कार्रवाई का वॉशिंगटन पुरजोर विरोध करेगा.
भारत ने चीन के दावों की निकाली थी हेकड़ी

इसके बाद भारत ने चीन के मनगढ़ंत दावों पर प्रतिक्रिया दी थी. भारतीय विदेश मंत्रालय ने चीनी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता के हालिया बयानों पर संज्ञान लेते हुए उसके दावों को बेतुका बताया था. भारत ने कहा था कि अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न और अविभाज्य हिस्सा था, है और रहेगा.

अमेरिकी अधिकारी ने दिया दो टूक जवाब

अमेरिकी विदेश विभाग के प्रधान उप प्रवक्ता वेदांत पटेल ने बुधवार को अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “अमेरिका अरुणाचल प्रदेश को भारतीय क्षेत्र के रूप में मान्यता देता है और हम वास्तविक नियंत्रण रेखा पर सैन्य या असैन्य घुसपैठ या अतिक्रमण के माध्यम से क्षेत्रीय दावे करने के किसी भी एकपक्षीय प्रयास का कड़ा विरोध करते हैं।” भारत ने अरुणाचल प्रदेश पर चीन के क्षेत्रीय दावों को बार-बार खारिज किया है और कहा है कि राज्य देश का अभिन्न अंग है। भारत ने क्षेत्र को मनगढ़ंत नाम देने के बीजिंग के कदम को भी खारिज कर दिया है और कहा है कि इससे वास्तविकता में कोई बदलाव नहीं आएगा।

भारतीय विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को कहा था कि उसने चीनी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता के हालिया बयानों का संज्ञान लिया है जिनमें अरुणाचल प्रदेश के क्षेत्र पर बेतुके दावे किए गए हैं, जिनका कोई मतलब नहीं निकलता है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न और अविभाज्य हिस्सा था, है और हमेशा रहेगा। किसी भी दूसरे देश का भारत के हिस्से पर किसी तरह का कोई हक जताना पूरी तरह से गलत है।

अमेरिका ने अरुणाचल प्रदेश पर भारत का साथ देते हुए चीन को दोटूक शब्दों में कहा है कि वह अरुणाचल प्रदेश को भारत का अभिन्न अंग मानता है. साथ ही राज्य को भारतीय क्षेत्र के रूप में मान्यता देता है. अमेरिका ने चीन से साफ-साफ कहा कि वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के आसपास चीन के दावों के किसी भी प्रास का वह पुरजोर विरोध करता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here