Home Blog थाना भाटापारा शहर पुलिस द्वारा नगर पालिका की टीम के सांथ मिलकर...

थाना भाटापारा शहर पुलिस द्वारा नगर पालिका की टीम के सांथ मिलकर होली त्यौहार में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु रंग गुलाल आदि विक्रय करने वाली दुकानों की गई चेकिंग एवं दुकानदारों को दी गई आवश्यक समझाइस

0

To maintain peace and law and order during Holi festival, the Bhatapara city police station, along with the municipal team, checked the shops selling colors, gulal etc. and gave necessary advice to the shopkeepers.

सौरभ बरवाड़@भाटापारा- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अविनाश ठाकुर एवं एसडीओपी भाटापारा आशीष अरोरा के मार्गदर्शन में निरीक्षक योगिताबाली खापर्डे के नेतृत्व में थाना भाटापारा शहर पुलिस द्वारा आगामी होली त्यौहार में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु आवश्यक सुरक्षा प्रबंध किया जा रहा है तथा इस दौरान असामाजिक तत्वों की भी लगातार धड़पकड़ कार्यवाही जारी है।

RO NO - 12784/135  

इसी क्रम में आज दिनांक 22.03.2024 को थाना भाटापारा शहर की पुलिस टीम द्वारा नगर पालिका परिषद भाटापारा के अधिकारी कर्मचारियों के साथ संयुक्त टीम बनाकर भाटापारा शहर स्थित समस्त होली रंग, गुलाल विक्रय दुकानों की चेकिंग की गई। इस दौरान टीम द्वारा समस्त दुकानदारों को मुखौटा आदि न बेचने हेतु आवश्यक हिदायत दिया गया, क्योंकि अपराधिक प्रवृत्ति के लोग मुखौटा का फायदा उठाकर विभिन्न प्रकार की घटनाएं कर सकते हैं, इसके संबंध में दुकानदारों को आवश्यक समझाइश दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here