Home Blog वन विभाग की बड़ी कार्रवाई,बाघ विचरण क्षेत्र से संदिग्ध शिकारी गिरफ्तार

वन विभाग की बड़ी कार्रवाई,बाघ विचरण क्षेत्र से संदिग्ध शिकारी गिरफ्तार

0

Major action by forest department, suspected poacher arrested from tiger roaming area

शिकारी से 5 नग गोला बम, पैंगोलिंग छाल,10 नग साही आंत सहित जंगली सुअर के दांत एवं जबड़ा जब्त*

RO NO - 12784/135  

सौरभ बरवाड़@बलौदाबाजार-,24 मार्च 2024/डीएफओ मयंक अग्रवाल के नेतृत्व में वन विभाग की टीम को संदिग्ध शिकार के मामले में देर रात बड़ी सफलता हाथ लगी है। वर्तमान में बलौदाबाजार भाटापारा जिले के अंतर्गत आने वाले बार अभयारण्य एवं वन विकास निगम के क्षेत्र में बाघ का विचरण विगत 4 मार्च से देखा गया है। उक्त के संबंध में विभाग के द्वारा सतत् गश्त एवं निगरानी की जा रही है। बाघ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 अंतर्गत शेड्यूल वन का प्राणी है जिसे उच्च स्तर का संरक्षण प्राप्त है। एनटीसीए के प्रोटकाल अनुसार ट्रैप कैमरा में मध्यम से जंगल के अंदर बाघ की निगरानी विभाग के द्वारा की जा रही थी। दिनांक 21 मार्च 2024 को रात में 1:47 बजे एक संदिग्ध व्यक्ति की फ़ोटो शिकार के उद्देश्य से ट्रैप कैमरे के माध्यम से विभाग को प्राप्त हुई l कैमरा अनुसार व्यक्ति के द्वारा 5 कुत्ते एवं औज़ार लेकर जंगल में विचरण करते देखा गया। पूछताछ एवं छानबीन अनुसार व्यक्ति गाँव कौवाबहरा,पंचायत रवान निवासी 27 वर्षीय लोचन ठाकुर के रूप में पहचान हुई। विभाग द्वारा कल उनके घर जाकर विधिवित छापामार तलाशी ली गई जिसमें 5 नग गोला,पैंगोलिन छाल,साही आंत (intestine)- 10 नग,जंगली सुअर मास-1 किलो ग्राम,5 नग जंगली सुअर दाँत एवं 1 नग जंगली सुअर जबड़ा प्राप्त हुई जिसे जब्त कर ली गई है। पूछताछ के दौरान ऋषि ठाकुर उम्र 35,शिव ठाकुर उम्र 33,महासिंग ठाकुर उम्र 60 की भी समलिफ्ता पाई गई है। विभाग के द्वारा विधिवत कार्यवाही करते हुए ज़ब्त सामग्री के साथ न्यायलीन कार्रवाई की जा रही है। गौरतलब है कि ग्राम कौवाबहरा वन विकास निगम का क्षेत्र है जिसमें लगातार बाघ सुरक्षा में लगे निरीक्षण टीम वन विभाग बलौदारबाजार द्वारा कार्रवाई की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here