CM Sai’s helicopter broke down, waited at the helipad for one and a half hour, he also stayed with him..
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का हेलीकॉप्टर तकनीकी खराबी के कारण उड़ान नहीं भर पाया उन्हें चुनावी कार्यक्रम में शामिल होने कांकेर रवाना होना था लेकिन इसी बीच उनके हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ गई जिसकी वजह से उन्हें घंटो इंतज़ार करना पड़ा।

बताया जा रहा है कि सीएम साय को आज कांकेर जाना था। इसके लिए वे सीएम हाउस से पुलिस परेड ग्राउंड स्थित हेलीपेड पहुंचे, लेकिन तभी जांच के दौरान हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी की जानकारी मिली। मौके पर मौजूद तकनीकी टीम हेलीकॉप्टर को ठीक करने में जुट गई।
इस दौरान सीएम वहीं हेलीपेड पर ही हेलीकॉप्टर के ठीक होने का इंतजार करते रहे, लेकिन करीब डेढ़ घंटे बाद भी हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर पाया। सीएम के साथ बीजेपी के प्रदेश प्रभारी नितिन नवीन, प्रदेश अध्यक्ष किरण देव भी हेलीकॉप्टर के ठीक होने का इंतजार करते रहे।सरकारी सूत्रों ने दोपहर करीब पौने दो बजे हेलीकॉप्टर के ठीक होने की जानकारी दी है।
मुख्यमंत्री साय कांकेर में लोकसभा प्रत्याशी भोजराज नाग के नामांकन में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री के साथ छत्तीसगढ़ भाजपा सह-प्रभारी नितिन नबीन और प्रदेश अध्यक्ष किरण देव साय मौजूद थे.