Home Blog बाइक रैली में शामिल होकर रायपुर कलेक्टर ने वोटरों को किया जागरूक...

बाइक रैली में शामिल होकर रायपुर कलेक्टर ने वोटरों को किया जागरूक , रायपुर में शत प्रतिशत मतदान की दिलाई शपथ; नुक्कड़ नाटक के जरिए वोटिंग का मैसेज

0

Raipur Collector made voters aware by participating in bike rally, administered oath of 100 percent voting in Raipur; Voting message through street play

राजधानी रायपुर में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए बाइक रैली का आयोजन किया गया। यह रैली कलेक्ट्रेट परिसर से निकाली गई। हेलमेट, तख्ती और सभी के टी-शर्ट में मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया। रैली में महिलाएं बुलेट, स्कूटी लेकर निकली और मतदाताओं में जागरूकता लेन के लिए नारे भी लगाए। इस दौरान शत-प्रतिशत मतदान के लिए लोगों को शपथ भी दिलाई गई।

RO NO - 12784/135  

रायपुर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गौरव सिंह के नेतृत्व में आयोजन किया गया। छत्तीसगढ़ लोक आयोग के प्रमुख लोकायुक्त जस्टिस टीपी शर्मा ने हरी झंडी दिखाई। इस मौके पर कलेक्टर गौरव सिंह ने कहा कि शहरी क्षेत्र के लोग अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें। रायपुर लोकसभा के लिए 7 मई को मतदान की तिथि घोषित की गई है। अधिक से अधिक लोग मतदान केंद्रों में पहुंचकर मतदान करने के साथ आसपास के लोग, पड़ोसी और अपने परिवारजनों को मतदान के लिए प्रेरित करने की अपील की।

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए समय-समय पर कई गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह और जिला प्रशासन की टीम कलेक्ट्रेट से मतदाता जागरूकता की तख्ती लेकर बाइक से निकली। बाइक रैली घड़ी चौक, जयस्तंभ चौक, फूल चौक, तात्यापारा चौक, आमापारा, आजाद चौक, आश्रम से होकर अनुपम गार्डन पहुंची। अनुपम गार्डन में कलेक्टर ने बाइक रैली में शामिल लोगों और गणमान्य नागरिकों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई। मतदाता जागरूकता के तहत नुक्कड़ नाटक का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा, जिला पंचायत सीईओ विश्वदीप सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

जुंबा और नुक्कड़ नाटक के जरिए मतदाता जागरूकता

अनुपम गार्डन में एआईजी संजय शर्मा और उनकी टीम ने मतदाता जागरूकता का संदेश देते हुए नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया। साथ ही जुंबा का आयोजन हुआ। मतदाता जागरूकता के लिए महिलाएं बुलेट और स्कूटी में निकली। तख्ती लेकर निकले वोट की ताकत, पहचानो मतदाता, मजबूत प्रजातंत्र से इसका नाता, हमारा आह्वान, करें मतदान, बनें महान जैसे कई संदेश मतदाता जागरूक के दिए गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here