
Diesel’ instead of water from hand pump: When children operated the hand pump in a government school, ‘diesel’ started coming out instead of water, affecting the health of children.
उत्तर प्रदेश के संभल में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक स्कूल में बच्चों ने पानी पीने के लिए हैंडपंप चलाया तो उसमें से डीजल निकलने लगा। लोगों ने बताया कि हैंडपंप से निकल रहे पीने के पानी से डीजल की बदबू आ रही है और यह बात सुनकर सब हैरान रह गए. इसके बाद स्कूल पहुंच कर हैंडपंप का पानी देखा तो उसमें हल्का से रंग भी दिखाई दे रहा है।डीजल युक्त पानी से बच्चों की सेहत को खतरा हो सकता है. इसलिए अब हैंडपंप को दोबार से बोर कराने की मांग की गई है.

उत्तर प्रदेश से अजब-गजब खबर आई है. यहां के संभल जिले के कुढ़फतेहगढ़ थाना के गांव धर्मपुर रत्ता में एक सरकारी स्कूल है. इस स्कूल में लगे हैंडपंप से डीजल निकल रहा है. ग्रामीणों के अनुसार स्कूल में लगे हैंडपंप में पानी के साथ डीजल निकल रहा है. पानी में डीजल की गंध के बाद बच्चों ने हैंडपंप का पानी पीना छोड़ दिया है. स्कूल के शिक्षक भी इस बात से हैरान हैं कि आखिर हैंडपंप के पानी से डीजल की बदबू कैसे आने लगी.