Home Blog रेलवे के महिला अधिकारी की फांसी पर लटकती मिली लाश , मचा...

रेलवे के महिला अधिकारी की फांसी पर लटकती मिली लाश , मचा हड़कंप,सीनियर अफसर पर प्रताड़ना का आरोप…

0

Hanging body of a woman officer of Railways was found, created panic, senior officer was accused of torture…

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में शनिवार शाम को रेलवे की महिला अधिकारी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने महिला अधिकारी के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है। इस में रेलवे के सीनियर अधिकारी पर प्रताड़ना का आरोप लगा रहा है। हालांकि ऐसा सोशल मीडिया पर चल रहा है। घटना तोरवा थाना क्षेत्र के एनई (NE) कॉलोनी की है।

Ro.No - 13207/134

सूचना पर तोरवा की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी हैं। 37 वर्षीया विनीता साहनी बिलासपुर के एनआई कॉलोनी में रहती थी। (Railway officer commits suicide in Bilaspur) फ़िलहाल पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला हैं। आत्महत्या किन वजहों से की गई इसकी जाँच शुरू कर दी गई हैं।

दावा किया जा रहा है कि रेलवे कर्मचारी यूनियन में पद मिलने के बाद महिला अधिकारी को अफसर द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा था. सोशल मीडिया पर अफसर की प्रताड़ना को लेकर कई तरह के सवाल उठाए जा रहे हैं. तोरवा थाना क्षेत्र के एनी कॉलोनी की यह घटना. फिलहाल सुसाइड केस मानकर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

सीनियर डीसीएम पर लगे आरोप

आत्महत्या के बाद रेलवे के सीनियर डीसीएम विकास कश्यप पर सोशल मीडिया में आरोप लग रहे है। सोशल मीडिया साइट एक्स पर किए गए पोस्ट के अनुसार विकास कश्यप की प्रताड़ना से तंग आकर विनीता साहनी ने आत्महत्या की है। विकास कश्यप पर नागपुर में पोस्टिंग के दौरान एक अन्य महिला ने भी छेड़छाड़, एक्ट्रोसिटी और अश्लील गाली गलौच की एफआईआर करवाई थी। पोस्ट को प्रधानमंत्री के साथ ही रेल मंत्री, केंद्रीय गृह मंत्री, केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री के अलावा जीएम बिलासपुर जोन व डीआरएम को टैग किया गया है।

आरोपों को सीनियर डीसीएम ने ठहराया झूठा

वहीं, इस मामले में सीनियर डीसीएम विकास कश्यप ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को निराधार बताया है। विकास कश्यप के अनुसार “विनिता साहनी एक कुशल वर्कर होने के साथ ही बहादुर महिला थीं। पिछले कुछ समय से वो अपनी बेटी की तबीयत को लेकर परेशान चल रही थीं। उनकी परेशानियों को देखते हुए उन्हें मांगने पर आवश्यकता अनुसार छुट्टी व सहूलियते भी प्रदान की जाती थीं। विभाग में ही सख्ती व अनुशासन बना कर कार्य करवाने की वजह से कुछ विरोधी तत्व मौके का फायदा उठा कर अफवाह फैला रहें हैं। साथ ही अनगर्ल और झूठे पोस्ट फर्जी नामों से कर रहें हैं। जांच में दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here