Share Market Open: New rise in Sensex on the first day of Navratri! Stock market made a record, this time it crossed 75 thousand… Nifty also jumped
स्टॉक मार्केट में निवेश करने वालों को बता दें कि आज भी शेयर बाजार हरे निशान पर कारेबार कर रहा है। सेंसेक्स पहली बार 75000 अंक के पार पहुंचा है। इसके अलावा बीएसई में लिस्टिड कंपनियों का एम-कैप भी 400 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है। आज सेंसेक्स 166 और निफ्टी 50 अंक की तेजी के साथ खुले हैं। निफ्टी भी ऑल टाइम-हाई पर पहुंच गया है।
आज से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो गई है और पहले ही दिन शेयर बाजार (Share Market) ने इसका स्वागत करते हुए नया कीर्तिमान रच दिया है. मंगलवार को स्टॉक मार्केट ओपन होने के साथ ही बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के सेंसेक्स (Sensex) ने जोरदार छलांग लगाई और पहली बार 75,000 का आंकड़ा पार कर लिया. सेंसेक्स के साथ ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी इंडेक्स भी रॉकेट की रफ्तार से भागा और 22,700 का नया शिखर छू लिया.
खुलते ही Sensex ने मचाया धमाल
मंगलवार को शानदार ग्लोबल संकेतों के बीच Stock Market में जोरदार तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत हुआ. बीएसई का सेंसेक्स सुबह 9.15 बजे पर पहली बार 75000 का आंकड़ा पार करते हुए 75,124.28 के स्तर पर ओपन हुआ और ये इसका ऑल टाइम हाई लेवल है. बीते कारोबारी दिन BSE Sensex 74,742.50 के लेवल पर क्लोज हुआ था. NSE Nifty भी सेंसेक्स की चाल में चाल मिलता हुआ नजर आया और बाजार खुलने के साथ ही नए शिखर पर जा पहुंचा. निफ्टी ने 22,765.10 के रकॉर्ड स्तर पर कारोबार की शुरुआत की, बीते कारोबारी दिन एनएसई का ये इंडेक्स 22,666.30 के लेवल पर क्लोज हुआ था.
किन रिकॉर्ड स्तरों पर खुला बाजार
बीएसई का सेंसेक्स 381.78 अंक या 0.51 फीसदी की ऊंचाई के साथ 75,124.28 के लेवल पर जाकर खुला है और ये पहली बार 75,000 के पार निकल गया है. एनएसई का निफ्टी 98.80 अंक या 0.44 फीसदी की तेजी के साथ 22,765.10 के लेवल पर जाकर खुला है और ये निफ्टी का ऑलटाईम हाई है.
सेंसेक्स और निफ्टी के शेयरों का हाल
सेंसेक्स बाजार खुलते ही 75 हजार के पार निकल गया था लेकिन 15 मिनट बीतने के बाद बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 16 शेयर उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं जबकि 14 शेयर गिरावट में ट्रेड कर रहे हैं. एनएसई निफ्टी के 50 में से 28 शेयर बढ़त पर ट्रेड कर रहे हैं जबकि 22 शेयर गिरावट पर बने हुए हैं.
क्या है सेंसेक्स-निफ्टी का हाल?
बीएसई के तीस शेयरों वाले सेंसेक्स में 12 कंपनियों के स्टॉक में लाल का निशान देखने को मिल रहा है. जबकि, 18 कंपनियां लाभ में कारोबार कर रहे हैं. निफ्टी पर लगभग सभी इडेक्स में अच्छा कारोबार हो रहा है. आईटी में आज भी रैली जारी है. इंडेक्स में 302 अंकों की तेजी देखने को मिल रही है. जबकि, एफएमसीजी सेक्टर में 166 अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है. निफ्टी पर इंफोसिस, हीरो मोटो कॉर्प, टाटा मोटर्स, विप्रो, टीसीएस और टेक महिंद्रा के स्टॉक टॉप गेनर्स बने हैं. जबकि, आयशर मोटर्स, ओएनजीसी, रिलायंस, बीपीसीएल और टाइटेन के स्टॉक आज टॉप लूजर की श्रेणी में शामिल हुए हैं.
इंफोसिस से टाटा तक के शेयर भागे
शुरुआती कारोबारी में बीएसई पर Godrej Properties का शेयर 5.85 फीसदी या 151 रुपये की तेजी के साथ 2,739.40 रुपये के लेवल पर कारोबार कर रहा था. इसके अलावा Infosys Share 2.09 फीसदी की उछाल के साथ 1508 रुपये पर पहुंचकर ट्रेड कर रहा था. अन्य तेजी वाले शेयरों में Tata Steel (1.21%), HCL Technologies (1.05%), Exide Industries (2.31%) और टाटा ग्रुप की कंपनी Voltas का शेयर 1.91% की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था.