Home Blog PM का ऐलान- ‘Jammu Kashmir को मिलेगा पूर्ण राज्य का दर्जा

PM का ऐलान- ‘Jammu Kashmir को मिलेगा पूर्ण राज्य का दर्जा

0

PM’s announcement- ‘Jammu Kashmir will get full state status’

पीएम मोदी ने उधमपुर में वादा किया है कि जल्द ही जम्मू कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा दिया जाएगा और जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव जल्द ही कराए जाएंगे.पीएम मोदी ने कहा, ‘वो समय दूर नहीं जब जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव होंगे। जम्मू कश्मीर में वापस राज्य का दर्जा मिलेगा। जम्मू कश्मीर में खुलकर निवेश होगा और यहां विकास के नए आयाम स्थापित होंगे।’पीएम ने कहा कि “अब स्कूल नहीं जलाए जाते बल्कि स्कूल सजाए जाते हैं. अब एम्स, आईआईएमएस बन रहे हैं. अब शानदार रेल सफर जम्मू कश्मीर की तकदीर बन रही है. अब रिकोर्ड संख्या में पर्यटक आ रहे हैं. ये सपना कई पीढ़ियों ने देखा था. पीएम ने कहा कि आपका सपना मोदी की गारंटी है.”पीएम ने कहा कि ” मुझपर करें भरोसा, 60 वर्ष की समस्या का समाधान करूंगा. उन्होने कहा कि जम्मू कश्मीर के लाखों परिवारों के पास अगले 5 साल तक मुफ्त राशन की गारंटी है

RO NO - 12784/135  

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में रैली को संबोधित करते हुए दो बड़े ऐलान किए हैं. पीएम मोदी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल किया जाएगा और जल्द ही यहां विधानसभा चुनाव होंगे. प्रधानमंत्री का यह ऐलान इसलिए भी बेहद अहम है, क्योंकि नेशनल कांफ्रेंस और पीडीपी सहित तमाम राजनीतिक पार्टियां आर्टिकल 370 हटने के बाद से ही जम्मू-कश्मीर में चुनाव कराने की मांग कर रही हैं.

पीएम मोदी ने आगे कहा,’कांग्रेस और INDI गठबंधन को देश के ज्यादातर लोगों की कोई परवाह नहीं है. इन्हें लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ करने में मजा आता है. ये लोग सावन में एक सजायाफ्ता मुजरिम के घर जाकर मटन बना रहे हैं. इतना ही नहीं उसका वीडियो बनाकर देश के लोगों को चिढ़ाने का काम करते हैं. कानून किसी को भी कुछ भी खाने से नहीं रोकता है. सभी को स्वतंत्रता है कि वो Veg खाए या Non-Veg खाए. लेकिन इन लोगों की मंशा दूसरी होती है. ये लोग सावन के महीने में वीडियो दिखाकर, मुगल मानसिकता के द्वारा लोगों को चिढ़ाना चाहते हैं और अपना वोटबैंक पक्का करना चाहते हैं.’

कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस पर साधा निशाना
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि अब जम्मू कश्मीर में स्कूल जलाए नहीं जाते, बनाए जाते हैं. उन्होंने कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस पर परिवारवाद का आरोप लगाया और कहा कि दोनों पार्टियां परिवारवादी हैं. पीएम ने अनुच्छेद 370 को लेकर कहा, “आपके आर्शीवाद से मोदी ने 370 के मलबे को जमीन में गाड़ दिया है. मैं कांग्रेस को 370 वापस लाने की चुनौती देता हूं. सत्ता के लिए जम्मू-कश्मीर में 370 की दीवार बनाई गई थी.”

यह मजबूत सरकार बनाने का चुनाव है- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ने कहा कि यह चुनाव देश में एक मजबूत सरकार बनाने का चुनाव है. मजबूत सरकार चुनौती के बीच काम करके दिखाती है. आज गरीबों के पास मुफ्त राशन की गांरटी है. 10 साल पहले कश्मीर के गांव में बिजली पानी और सड़क तक नहीं थे. मोदी की गांरटी मतलब गांरटी पूरा होने की गांरटी. आज आपके आर्शीवाद से मोदी ने गांरटी पूरी कर दी.

पीएम ने कहा कि आज आतंकवाद ,अलगावाद ,सीमा पार से गोलीबारी, पत्थरबाजी इस चुनाव के मुद्दे नहीं हैं. देश के चप्पे-चप्पे में एक ही गुंज सुनाई दे रही है, फिर एक बार मोदी सरकार!

चुनाव सिर्फ सांसदों को चुनने के लिए नहीं
पीएम मोदी ने कहा,’2014 में मैंने माता वैष्णो देवी मंदिर में मत्था टेका था. उधमपुर में इसी स्थान पर रैली को संबोधित किया था. तब मैंने गारंटी दी थी कि मैं जम्मू-कश्मीर के लोगों की तकलीफें दूर करूंगा. मैंने अपनी गारंटी पूरी कर दी है. यह पहला चुनाव है, जब सीमा पार से आतंक, पत्थरबाजी, हमले चुनावी मुद्दे नहीं हैं. यह चुनाव सिर्फ सांसदों को चुनने के लिए नहीं है. यह चुनाव केंद्र में एक मजबूत सरकार बनाने के लिए है.’

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here