Home Blog ऑनलाइन फ्रॉड पर लगेगी लगाम, मोबाइल नया नियम! कॉल करने पर दिखेगी...

ऑनलाइन फ्रॉड पर लगेगी लगाम, मोबाइल नया नियम! कॉल करने पर दिखेगी पूरी कुंडली, जल्‍द कॉलर आईडी का नियम होगा लागू, नहीं छुपा पाएंगे पहचान

0

Online fraud will be controlled, new mobile rule! Your entire horoscope will be visible when you make a call, soon the rule of caller ID will be implemented, you will not be able to hide your identity.

भारतीय सरकार द्वारा ऑनलाइन फ्रॉड के खिलाफ की गई सख्त कार्रवाई की खबरें आ रही हैं। ऑनलाइन फ्रॉड के खिलाफ सरकारी पहल में, सरकार ने 100 दिनों का प्लान तैयार किया है। इस प्लान के तहत, फ्रॉड करने वालों की पहचान की जाएगी और उनके नंबर को ब्लॉक किया जाएगा। इसके साथ ही, एक नोडल एजेंसी भी बनाई जाएगी, जिसे नेशनल साइबर सिक्योरिटी एजेंसी (NCSA) के रूप में जाना जाएगा।

 

सरकारी सूत्रों के मुताबिक, इस प्लान के अंतर्गत, कॉलिंग नेम प्रेजेंटेशन (CNAP) सर्विस को 100 दिनों में शुरू किया जाएगा। इससे अज्ञात कॉल से फ्रॉड करने वालों की पहचान होगी। बता दें कि NCSA नेशनल साइबर सिक्योरिटी एजेंसी भारतीय सरकार का एक ऑर्गेनाइजेशन है, जो डिजिटल फ्रॉड को रोकने का काम करता है।

सरकार ने कॉलिंग नेम प्रेजेंटेशन यानी CNAP सर्विस को 100 दिनो में शुरू करने का ऐलान किया है। ऐसे में 1 अगस्त से देश में कॉलर आईडी सिस्टम लागू किया जा सकता है।

सरकार ने उठाए ये बड़े कदम

सरकार की ओर से इस साल 13 मिलियन संदिग्ध सिम कार्ड को ब्लॉक किया गया है। साथ ही 70 हजार प्वाइंट ऑफ सेल मशीन डिस्कनेक्ट किया गया। इस साल करीब 1.56 लाख हैंडसेट से फ्रॉड की घटनाओं को अंजाम दिया गया है। इसी दौरान करीब 200K फेक एसएमएस हैंडल को बंद किया गया है। टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी TRAI ने 23 फरवरी को फ्रॉड कॉल करने के लिए CNAP बनाने का प्रस्ताव दिया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here