Home Blog UPSC ने जारी किया सिविल सेवा परीक्षा का स्कोरकार्ड, 12 साल में...

UPSC ने जारी किया सिविल सेवा परीक्षा का स्कोरकार्ड, 12 साल में पहली बार इतने कम गए कटऑफ, जानिए टॉपर आदित्य को कितने अंक मिले?

0

UPSC released the scorecard of Civil Services Examination, for the first time in 12 years the cutoff went so low, know how many marks did topper Aditya get?

UPSC Scorecard 2023: यूपीएससी की ओर से सिविल सेवा परीक्षा का स्कोरकार्ड जारी कर दिया गया है. जिसे उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर देख सकते हैं.संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की तरफ से सिविल सेवा (सीएसई) 2023 के नंबर जारी कर दिए गए हैं. आयोग ने रिकमंडेड कैंडिडेट्स के नंबर जारी किए है.

 

पहली रैंक पाने वाले आदित्य ने इस परीक्षा में कुल 1099 नंबर हासिल किए हैं. उन्होंने मेंस एग्जाम 899 नंबर और इंटरव्यू में 200 अंक प्राप्त किए हैं.

वहीं, दूसरे स्थान पर रहे अनिमेष प्रधान ने इस परीक्षा में कुल 1067 अंक प्राप्त किए हैं. उन्होंने मेंस में 892 नंबर व इंटरव्यू में 175 नंबर हासिल किए हैं.

जबकि तीसरे नंबर आई दोनरू अनन्या रेड्डी ने 1065 अंक हासिल किए हैं. रेड्डी ने मेंस में 875 नंबर और इंटरव्यू में 190 नंबर हासिल किए हैं.

अब यूपीएससी ने सिविल सेवा परीक्षा 2023 की प्रीलिम्स, मेंस और फाइनल के कटऑफ मार्क्स जारी कर दिए हैं। ऐसा माना जा रहा कि करीबन 12 सालों में पहली बार है जब यूपीएससी के प्री के कटऑफ इतने कम गए हैं। आयोग ने नोटिस जारी कर इसकी जानकारी दी।

जनरल कैटेगरी के लिए कितने कटऑफ
जारी नोटिस के मुताबिक, सिविल सर्विस की प्रीलिम्स में जनरल कैटेगरी के लिए इस बार 75.41 कटऑफ गए हैं। वहीं, EWS कैटेगरी के लिए 98.02 कटऑफ गए हैं। वहीं, ओबीसी कैटेगरी के कटऑफ मार्क्स 74.75 गए हैं जबकि एससी के 59.25 और एसटी के लिए 47.82 गए हैं। जबकि अगर बात करें दिव्यांग कैटेगरी के उम्मीदवारों की तो इसमें PwBD-1 के लिए 40.40, PwBD-2 के 47.13, PwBD-3 के 40.40 और PwBD-5 के 33.68 कटऑफ गए हैं।

यूपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा का व्यक्तित्व परीक्षण इस साल जनवरी से अप्रैल के बीच आयोजित किया गया था। आयोग ने उन उम्मीदवारों की मेरिट सूची जारी की है, जिन्हें भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय विदेश सेवा, भारतीय पुलिस सेवा और केंद्रीय सेवाओं, समूह ‘ए’ और समूह ‘बी’ में नियुक्ति के लिए सिफारिश की गई है।

यूपीएससी ने 355 सफल उम्मीदवारों की उम्मीदवारी को अस्थायी रूप से रखा है। कुल 1,016 सफल उम्मीदवारों में से 347 सामान्य वर्ग से, 115 ईडब्ल्यूएस वर्ग से, 303 उम्मीदवार ओबीसी वर्ग से और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति से क्रमशः 165 और 86 उम्मीदवार शामिल हैं।

5,92,141 हुए थे शामिल
सिविल सेवा परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले कुल 10,16,850 उम्मीदवारों में से 5,92,141 उम्मीदवार उपस्थित हुए। इनमें से 14,624 उम्मीदवार यूपीएससी सीएसई मुख्य (लिखित) परीक्षा के लिए उत्तीर्ण हुए और कुल 2,855 उम्मीदवार परीक्षा के साक्षात्कार और व्यक्तित्व परीक्षण के लिए उत्तीर्ण हुए और अंततः 1016 उम्मीदवारों की सिफारिश की गई।

मेंस और फाइनल में इतने गए कटऑफ
अगर बात करें मेंस एग्जाम के कटऑफ की तो जनरल कैटेगरी के लिए ये 741, EWS के लिए 706,OBC के लिए 712,SC के लिए 694, एसटी के लिए 692 कटऑफ गए हैं। अगर बात करें दिव्यांग कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए PwBD-1 के लिए 673, PwBD-2 के 718, PwBD-3 के 396 और PwBD-5 के 445 कटऑफ गए हैं।

वहीं, फाइनल एग्जाम में इस बार जनरल कैटेगरी के लिए 953, ईडब्ल्यूएस 923, ओबीसी के लिए 919, एससी के लिए 890, एसटी के लिए 891 कटऑफ मार्क्स गए हैं। वहीं, फिजिकल डिस्बिलिटी कैंडिडेट की बात करें तो यह PwBD-1 के लिए 894, PwBD-2 के 930, PwBD-3 के 756 और PwBD-5 के 589 कटऑफ गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here