Home Blog 20 लाख का इनाम: पुंछ आतंकी हमले के दो संदिग्ध पाक आतंकियों...

20 लाख का इनाम: पुंछ आतंकी हमले के दो संदिग्ध पाक आतंकियों का स्केच जारी, सेना का ऐलान- ‘पता दो और 20 लाख ईनाम लो’

0

Reward of Rs 20 lakh: Sketch of two suspected Pak terrorists of Poonch terror attack released, Army announces – ‘Give them information and take reward of Rs 20 lakh’

जम्मू संभाग के जिला पुंछ में वायु सेना के वाहन पर किए गए आतंकी हमले के बाद से ही गहन तलाशी अभियान चल रहा है। सोमवार को सेना ने दो आतंकवादियों के स्केच जारी किए हैं। इन आतंकियों का पता बताने वाले को 20 लाख रुपये दिए जाने की घोषणा भी की गई है। इसके साथ ही कुछ लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है।
जम्मू संभाग के जिला पुंछ में वायु सेना के वाहन पर किए गए आतंकी हमले के बाद से ही गहन तलाशी अभियान चल रहा है। सोमवार को सेना ने दो आतंकवादियों के स्केच जारी किए हैं। इन आतंकियों का पता बताने वाले को 20 लाख रुपये दिए जाने की घोषणा भी की गई है। इसके साथ ही कुछ लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है।
गौरतलब है कि शनिवार शाम को पुंछ जिले की सुरनकोट तहसील के डन्ना शाहसितार क्षेत्र में वायुसेना के वाहनों पर आतंकी हमला किया गया। इस हमले में पांच वायु सैनिक घायल हो गए। घायलों में शामिल विक्की पहाड़े बलिदान हो गए।

Ro No- 13028/187

हमले के बाद से ही सुरनकोट व मेंढर के 20 किलोमीटर तक क्षेत्र में घेराबंदी की गई है। ड्रोन की भी मदद ली जा रही है। सुरक्षा बलों ने बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया है। इलाके में सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और एसओजी के एक हजार से अधिक जवानों ने मोर्चा संभाल रखा है।

आतंकियों ने वायुसेना के वाहनों पर घात लगाकर हमला किया है। आतंकियों का सफाया करने के लिए सुरक्षा बल आधुनिक हथियारों और उपकरणों के साथ सर्च ऑपरेशन में जुटे हुए हैं। इसके साथ जिले के प्रवेशद्वार भींबर गली से लेकर पुंछ तक और जम्मू-पुंछ राष्ट्रीय राजमार्ग पर विशेष नाके लगाकर वाहनों की तलाशी ली जा रही है। वाहनों में सवार लोगों के पहचान पत्रों की जांच करने के बाद ही उन्हें आगे भेजा जा रहा है।

आतंकियों की तलाश जारी

आतंकी हमले के बाद से सशस्त्र बलों के जवान शाहसितार इलाके में तलाशी अभियान चला रहे हैं. उन्होंने आतंकवादियों का पता लगाने के लिए सशस्त्र बुलेटप्रूफ वाहनों और डॉग स्क्वॉड को लगाया है. इससे पहले रविवार को कई वरिष्ठ अधिकारियों ने घटनास्थल का भी दौरा किया था.

क्या बोले एडिश्नल डायरेक्टर जनरल
एडिश्नल डायरेक्टर जनरल ने बताया, ”16 कोर के कोर कमांडर और एडीजी जम्मू जोन आनंद जैन ने जीओसी रोमियो फोर्स, आईजीपी सीआरपीएफ और डीआईजी आरपी रेंज के साथ इलाके का दौरा किया और उन्होंने तलाशी अभियान की निगरानी की. उन्होंने कहा कि हमले के बाद कई संदिग्धों को पूछताछ के लिए उठाया गया है.

कौन थे विक्की पहाड़े?

बता दें कि विक्की पहाड़े मौत से 15 दिन पहले ही वापस ड्यूटी पर आए थे। उनकी बहन की शादी थी, जिसकी वजह से वह लंबी छुट्टी पर थे। उन्हें जम्मू कश्मीर में पोस्ट किया गया था। वह मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा के रहने वाले थे। वर्ष 2011 में वह वायुसेना में शामिल हए थे। उनकी पत्नी, एक बेटी रीना और बेटा हार्दिक है।

विक्की के शहीद होने पर उनकी बहन गीता पहाड़े ने कहा कि उसे अपने भाई पर गर्व है। मैं अपने भाई के लिए न्याय चाहती हूं। भारतीय वायुसना ने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट करके लिखा कि हम पूरी मजबूती के साथ इस दुख की घड़ी में विक्की पहाड़े के परिवार के साथ खड़े हैं।

गौर करने वाली बात है कि इस आतंकी हमले में वायुसेना के कॉर्पोरेल विक्की पहाड़े शहीद हो गए थे, जबकि पांच जवान घायल हुए थे। आतंकियों ने पुंछ के शहिस्तार इलाके में वायुसेना के दस्ते पर हमला बोल दिया था।

इस हमले के बाद से सुरक्षाकर्मी लगातार इस इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। आर्म्ड बुलेटप्रूफ गाड़ी और डॉग स्क्वॉड को आतंकियों की तलाश करने के लिए लगाया गया है। रविवार को कई वरिष्ठ अधिकारियों ने भी यहां का दौरा किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here