Home Blog भगवान परशुराम जयंती मानने बैठक संपन्न,10 मई को सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा...

भगवान परशुराम जयंती मानने बैठक संपन्न,10 मई को सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा निकाली जाएगी विशाल शोभायात्रा

0

Meeting concluded to celebrate Lord Parshuram Jayanti, huge procession will be taken out by Sarva Brahmin Samaj on 10th May

सौरभ बरवाड़@भाटापारा- भगवान श्री परशुराम जयंती मानने हेतु श्री आदिगौड़ ब्राह्मण महासभा की आवश्यक बैठक स्थानीय कुंदन भवन में समाज के अध्यक्ष हरगोपाल शर्मा के नेतृत्व में संपन्न हुई जिसमे सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया की प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी जमदग्नि पुत्र रेणुका नंदन भगवान श्री परशुराम जी की जयंती के पावन अवसर पर सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा निकाली जाने वाली भगवान श्री परशुराम जी की शोभायात्रा में समाज के प्रत्येक घरों से सभी सदस्यों की उपस्थिति अनिवार्य है अक्षय तृतीया की शुभ तिथि पर समाज द्वारा सुबह 11 बजे कुंदन भवन स्थित शिव मंदिर में भगवान परशुराम जी का विधिवत पूजन किया जाएगा एवं दोपहर 4 बजे सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा पूर्व की भांति रामनाम सप्ताह मंडप से विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी जो नगर के प्रमुख मार्गो से भ्रमण कर पुनः राम सप्ताह मंडप में आएगी जहां भगवान श्री परशुराम जी की आरती कर प्रसाद वितरण किया जाएगा । उक्त बैठक में समाज के उत्थान हेतु और भी निर्णय लिए गए एवं भाटापारा के सभी विप्र बंधुओं से शोभा यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की गई बैठक में समाज के अध्यक्ष हरगोपाल शर्मा के साथ ही समाज के वरिष्ठ सदस्य रमेश तिवारी,डाक्टर ओ पी शर्मा, ओम प्रकाश जोशी,घनश्याम प्रसाद शर्मा,दिनेश उपाध्याय,सत्यनारायण शर्मा, वेद प्रकाश शर्मा,मोहन शर्मा, ओम प्रकाश पाण्डेय,देवेंद्र भृगु,मधुसूदन शर्मा,घनश्याम वैष्णव,लक्ष्मी नारायण शर्मा,विजय पाण्डेय,विपिन शर्मा,अनुराग शर्मा,उमा शर्मा,रूपेश तिवारी,निक्की शर्मा,गोपाल शर्मा,शैलेश दवे आदि मौजूद रहे उक्त जानकारी समाज के महासचिव विजय पाण्डेय द्वारा दी गई ।

Ro No- 13028/187

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here