Home Blog रेखा झुनझुनवाला को एक ही दिन में करोड़ो रुपये का नुकसान, टाइटन...

रेखा झुनझुनवाला को एक ही दिन में करोड़ो रुपये का नुकसान, टाइटन कंपनी (Titan Company) के शेयर में जोरदार गिरावट 

0

Rekha Jhunjhunwala suffered a loss of crores of rupees in a single day, huge fall in the shares of Titan Company

मार्च तिमाही के नतीजे उम्मीद से कमजोर रहने के कारण सोमवार, 6 मई को टाइटन कंपनी (Titan Company) के शेयर में जोरदार गिरावट आई. आज टाइटन का शेयर 3,535.40 के पिछले बंद भाव के मुकाबले 3,481.10 पर खुला. कुछ समय बाद ही यह 7 फीसदी से अधिक गिरकर 3,287 के स्तर पर आ गया. समाचार लिखे जाने तक सुबह 11:30 बजे टाइटन शेयर बीएसई पर 6.50 फीसदी की गिरावट के साथ 3305.65 रुपये (Titan Share Price) पर कारोबार कर रहा था. टाइटन शेयर बिग बुल राकेश झुनझुनवाला का फेवरेट शेयर था. उनकी पत्‍नी रेखा झुनझुनवाला (Rekha jhunjhunwala) सहित कई दिग्‍गज निवेशकों के पोर्टफोलियों में भी यह शामिल है.

Ro No- 13028/187

वित्‍त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के नतीजे आशानुरूप न रहने के कारण इस शेयर में बिकवाली देखी जा रही है. कंपनी के ज्वेलरी मार्जिन में लगातार दूसरी तिमाही दबाव रहा. वहीं, कारोबार से मुनाफे में मजबूती देखने को मिली है. टाइटन ने 31 मार्च, 2024 को समाप्त तिमाही में सालाना आधार पर कंपनी का समेकित लाभ 5 फीसदी की वृद्धि के साथ 771 करोड़ रुपये रहा. तिमाही के लिए कुल आय सालाना आधार पर 22 प्रतिशत बढ़कर 11,472 करोड़ हो गई. एनालिस्टों का कहना है कि कम्पिटीशन बढ़ने और स्टडेड बिक्री में गोल्ड मिक्स ज्यादा होने की वजह से Titan का मार्जिन अनुमान से कमजोर रहा.

टाइटन पर बुलिश हैं ब्रोकरेज
तिमाही नतीजे से उम्मीद से कमजोर रहने के बावजूद ब्रोकरेज ने टाइटन का टारगेट प्राइस बढ़ाया है। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने टाइटन की बाय रेटिंग बरकरार रखी है। उसने 4,100 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। वहीं, ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस जेफरीज ने टाइटन के निवेशकों ‘होल्ड’ करने की सलाह दी। उसका टाइटन के लिए टारगेट प्राइस 3,500 रुपये है।

प्रतिष्ठित ब्रोकरेज गोल्डमैन सैक्स ने टाइटन को बाय रेटिंग दी है। टारगेट प्राइस 3,950 रुपये का रखा है। विदेशी ब्रोकरेज हाउस यूबीएस (UBS) ने भी टाइटन के लिए 3,900 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। उसने कंपनी की शेयरों की रेटिंग को न्यूट्रल रखा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here