Will rain become the villain in SRH vs LSG match? Lucknow-Hyderabad match will be ‘cancelled’ due to heavy rain?
आईपीएल 2024 का 57वां मैच आज (8 अप्रैल, बुधवार) लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा. दोनों के बीच यह भिड़ंत हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में होगी. इस मैच में भारी बारिश की आशंका जताई जा रही है. हैदराबाद में बीते मंगलवार (07 अप्रैल) जमकर बारिश हुई थी. ऐसे में आज एक बार फिर हैदराबाद में भारी बारिश के आसार हैं, जिससे चलते लखनऊ और हैदराबाद के बीच खेला जाने वाला मैच ‘रद्द’ हो सकता है.
मैच के दिन ऐसा रहेगा हैदराबाद का मौसम
रिपोर्ट्स में बताया गया कि पूरे शहर में बादल छाए रहने की उम्मीद है. मैच के दिन तापमान 28 से 31 डिग्री के बीच रह सकता है. इसके अलावा आर्द्रता करीब 60 से 65 प्रतिशत रहेगी. हैदराबाद में बीते दिन भारी बारिश देखने को मिली थी.
आज यानी मैच के दिन (बुधवार) शाम सात बजे हैदराबाद में 43 प्रतिशत बारिश के आसार हैं. इसके बाद 8 बजे 51 प्रतिशत, 9 बजे 51 प्रतिशत, 10 बजे 38 प्रतिशत और 11 बजे 32 प्रतिशत बारिश होने की आशंका है. वेदर रिपोर्ट देखकर तो यही कहा जा सकता है कि लखनऊ और हैदराबाद के बीच खेला जाने वाला मैच रद्द हो सकता है. अब देखना दिलचस्प होगा कि फैंस इस मैच का लुत्फ उठा पाते हैं या नहीं.
एक झटके में बाहर हो सकती हैं 4 टीमें
अगर एसआरएच-एलएसजी मैच बारिश के कारण रद्द होता है तो चार टीमों रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू, मुंबई इंडियंस, पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस को एक साथ झटका लगेगा. इन चारों टीमों के अभी 8-8 अंक हैं. बेंगलुरू, पंजाब और गुजरात के 3-3 और मुंबई के 2 मैच बाकी हैं. यानी आरसीबी, पंजाब और गुजरात अधिकतम 14 अंक तक पहुंच सकती हैं. मुंबई 12 अंक से आगे नहीं जा सकती है. अगर लखनऊ-हैदराबाद मैच में अंक बंटे तो मुंबई ऑफीशियली प्लेऑफ से बाहर हो जाएगी. दूसरी ओर चार टीमों (SRH, LSG, CSK, DC) के 12 या इससे ज्यादा अंक होने का मतलब होगा कि आरसीबी, पंजाब और गुजरात सिर्फ चमत्कार की उम्मीद करें. वे अपने सारे मैच जीतें और SRH, LSG, CSK, DC में से कम से कम तीन टीमों के हारने की दुआ करें.
अगर बारिश नहीं हुई तो…
अगर बारिश नहीं हुई और पूरा खेल हुआ तो कोई ना कोई टीम जीतेगी. यानी एक टीम 14 अंक तक पहुंच जाएगी. मेजबान होने के नाते हैदराबाद के जीतने की संभावना है. अगर ऐसा हुआ तो हैदराबाद के 14 अंक हो जाएंगे. इसके बाद लखनऊ को दिल्ली से मैच खेलना है. इस मैच में जो भी टीम जीते, उसके भी 14 अंक हो जाएंगे. 4 टीमों के 14 अंक होने का मतलब होगा कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू, मुंबई इंडियंस, पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस की उम्मीदें खत्म होना.