Home छत्तीसगढ़ भाटापारा मे महाराणा प्रताप की 485वीं जयंती मनाई गई 

भाटापारा मे महाराणा प्रताप की 485वीं जयंती मनाई गई 

0

 

सौरभ बरवाड़@भाटापारा- धर्मनगरी भाटापारा में राजपूत क्षत्रिय महासभा रहटादह छत्तीसगढ़ पं.क्र. 1282 उपसमिति भाटापारा द्वारा आज वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी के अवतरण दिवस पर सामाजिक भवन में प्रातः 9:00 बजे माल्यार्पण कर पूजा अर्चना की गई। तत्पश्चात दोपहर 3:30 बजे से शाम 6:00 बजे तक बस स्टैंड चौक भाटापारा में प्रसाद वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें हजारों की संख्या मे उपस्थित राहगीरों को प्रसाद वितरित किया गया। उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व केंद्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष ठाकुर अजय सिंह, उपसमिति भाटापारा के अध्यक्ष ठा. ढाल सिंह, कोषाध्यक्ष ठा. कल्याण सिंह, सचिव ठा. प्रदीप सिंह, केंद्रीय निर्णायक सदस्य ठा. संतोष सिंह, केन्द्रीय युवा सचिव ठा. विकास सिंह, ठा. राजेश सिंह ,ठा. संजय सिंह , ठाकुर उमेश सिंह, ठा. मनोज सिंह, ठा. संतोष सिंह, ठाकुर रोहित सिंह ठाकुर गजानंद सिंह ठाकुर। लोचन सिंह उपसमिति भाटापारा महिला अध्यक्ष श्रीमती बसंती ठाकुर, सचिव श्रीमती सुषमा क्षत्री, श्रीमती हेमलता गौतम, श्रीमति रानी गौतम, श्रीमती मंजुलता ठाकुर आदि गणमान्य उपस्थित थे।

Ro.No - 13073/128

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here