A new feature for calling is coming on WhatsApp, there will be a big change, this problem of the user will be solved.
वॉट्सऐप का इस्तेमाल लाखों लोग ऑडियो या वीडियो कॉल के लिए करते हैं. लेकिन कोई न कोई कमी हमेशा ही दिखाई देती है. ऐसे में कंपनी भी लोगों के एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाने के लिए नए-नए फीचर्स प्रदान करती है. अब लोगों की परेशानी को समझते हुए एक और नया फीचर लाने पर काम कर रही है. ऐप पर एक ऐसा फीचर आ रहा है जिससे कि जब कोई व्यक्ति कॉल पर होगा तब उसके सामने नया कॉल हाइलाइटेड दिखाई दे जाएगा. वह शख्स उस कॉल को वहीं से म्यूट या एंड कर सकेगा, और ऐसा करने के लिए उसे मेन स्क्रीन पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
रिपोर्ट्स के मुताबिक बार मूल रूप से वॉट्सऐप पर कॉलिंग इंटरफ़ेस का एक मिनी-स्क्रीन वर्जन है जो सुनिश्चित करता है कि आप कॉल पर बने रह सकते हैं और मैसेजिंग ऐप पर मुख्य कॉल इंटरफेस पर जाए बिना इसे एंड या म्यूट कर सकते हैं.
ये फीचर अभी एंड्रॉयड पर लिमिटेड टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है, लेकिन उम्मीद की जा रही है जैसे-जैसे टूल डेवलप हो जाएगा और बग से ठीक हो जाएगा, इसे और भी लोगों के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा.
इस तरह करेगा काम
जैसे ही यूजर वाट्सऐप में कॉल कनेक्ट करेंगे, कॉलिंग विंडो को मिनिमाइज करके वो ऐप में कोई और काम कर पाएंगे। पहले यूजर्स को वाट्सऐप कॉलिंग के दौरान मल्टीटास्क करने में दिक्कत आ रही थी। इस नए ऑडियो कॉल इंटरफेस को iOS यूजर्स के लिए भी रोल किया जा रहा है।
इस ऑडियो कॉल इंटरफेस के अलावा WhatsApp के लिए नए 24.9.10.75 बीटा वर्जन में जूम फीचर मिल रहा है। इस फीचर को भी फिलहाल केवल बीटा टेस्टर के लिए जारी किया गया है। यूजर्स ऐप में कैमरा बटन को होल्ड करके ऊपर या नीचे की तरफ स्वाइप करके जूम लेवल को एडजस्ट कर पांएगे। यह फीचर वीडियो और फोटो दोनों कॉन्टेंट के लिए काम करेगा।