Home Blog CG: बीजापुर में नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता, एनकाउंटर में फिर ढेर...

CG: बीजापुर में नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता, एनकाउंटर में फिर ढेर हुए 12 नक्सली,सीएम विष्णुदेव साय ने सुरक्षाबलों को दी बधाई

0

CG: Big success against Naxalites in Bijapur, 12 Naxalites killed again in encounter, CM Vishnudev Sai congratulated the security forces.

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाकर्मियों को बड़ी सफलता मिली है। सुरक्षाकर्मियों ने शुक्रवार को एक मुठभेड़ में कम से कम 12 नक्सलियों को ढेर कर दिया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गंगालूर पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत पिडिया गांव के पास सुरक्षाकर्मियों की एक टीम नक्सल विरोधी अभियान पर थी। इसी दौरान पास एक जंगल में हुई यह मुठभेड़ हुआ।

Ro No- 13028/187

सीएम विष्णु देव साय ने जवानों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि बीजापुर जिले के गंगालूर क्षेत्र के पीडिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत नक्सलियों के साथ हुए मुठभेड़ में हमारे सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। मुठभेड़ समाप्त हो चुकी है, 12 शव नक्सलियों के मिले हैं। मैं इसके लिए सुरक्षाबलों को, अधिकारियों को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।

जवानों ने ऐसे घेरा
दरअसल बीजापुर पुलिस को सूचना मिली थी कि पीडिया के जंगल में पापाराव समेत कई बड़े नक्सलियों की मौजूदगी है. दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा जिले की फ़ोर्स ने ज्वाइंट ऑपरेशन (Joint Operation) लांच किया. तीनों जिलों से करीब 1200 जवानों की टीम अलग-अलग इलाकों से निकली. इन टीमों को कई टुकड़ियों में बांट दिया गया था. सुरक्षा बलों के जवान नदी-नाले जंगल पार कर उस जगह तक पहुंच गए थे जहां कमांडर पापराव सहित कई बड़े नक्सलियों का डेरा था. जवानों को आते देख नक्सलियों ने फायरिंग शुरु कर दी. जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू की. नक्सली छिपते रहे. रुक-रुक कर दोनों तरफ से गोलियां बरसती रही. करीब 12 घंटे तक रुक-रुक कर फायरिंग होती रही. जवान उसी इलाके में डटे रहे. शुक्रवार की शाम को जब मुठभेड़ खत्म हुई तो जवानों ने इलाके की सर्चिंग की. यहां से 12 नक्सलियों के शव और भारी मात्रा में सामान को जवानों ने बरामद किया है.

नक्सलवाद के खिलाफ जारी है अभियान- सीएम साय
सीएम साय ने कहा कि जबसे प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनी है नक्सलवाद के साथ मजबूती से लड़ रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह भी चाहते हैं कि छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद समाप्त हो. डबल इंजन की सरकार है तो इसका भी लाभ हम लोगों को मिल रहा है. राज्य के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गंगालूर थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों को नक्सल विरोधी अभियान में रवाना किया गया था. दल जब पीड़िया गांव के जंगल में था तब नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी. उन्होंने कहा कि इसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की.

इस साल अबतक 103 नक्सली ढेर- सीएम साय
सीएम साय ने बताया कि क्षेत्र में खोजी अभियान जारी है. राज्य के कांकेर जिले में 16 अप्रैल को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 29 नक्सली मारे गये थे. 30 अप्रैल को नारायणपुर और कांकेर जिलों की सीमा पर एक जंगल में सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में तीन महिलाओं सहित 10 नक्सली मारे गए थे. पुलिस के अनुसार, इस घटना के साथ, राज्य के बस्तर क्षेत्र, जिसमें नारायणपुर और कांकेर सहित सात जिले शामिल हैं, में सुरक्षा बलों के साथ अलग-अलग मुठभेड़ में इस साल अब तक 103 नक्सली मारे गए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here