Home Blog कूल दिखने के चक्कर में चाय के साथ पीते हैं सिगरेट ?...

कूल दिखने के चक्कर में चाय के साथ पीते हैं सिगरेट ? जान लें सेहत के लिए कितना खतरनाक है ये कॉम्बिनेशन

0

Do you smoke cigarettes with tea to look cool? Know how dangerous this combination is for health

हमारी ऐसी कई आदतें होती हैं जो हमारे जीवन का हिस्सा बन जाती हैं। जिसका हमें खुद भी नहीं पता चल पाता है। इसी में से एक खराब आदत है, चाय के साथ सिगरेट पीना। आज बहुत से लोगों को इस आदत ने घेर लिया है। ऐसे तो सिगरेट पीना हमारी सेहत के लिए काफी नुकसानदायक होता है, लेकिन चाय के साथ सिगरेट पीना इसे बेहद जानलेवा बना देता है। यदि आप भी चाय के साथ सिगरेट पीने को कूल मानते हैं तो अपनी इस आदत को आज ही बदल दीजिए।

Ro No- 13028/187

 

स्ट्रेस कम करने के लिए लोग चाय के साथ सिगरेट पीते हैं, जो एक गलत आदत है। चाय और सिगरेट का खतरनाक कॉंबिनेशन आपके सेहत पर भारी पड़ सकता है। जी हां एक रिपोर्ट में कहा गया है कि चाय और सिगरेट अगर साथ में पीते हैं तो इससे इसोफेजियल कैंसर का खतरा 30% तक बढ़ जाता है। इसकी वजह है चाय में पाया जाने वाला कैफीन जो सिगरेट के साथ मिलकर जानलेवा साबित हो सकता है।

साल 2023 में जर्नल एनल्स ऑफ इंटरनल मेडिसिन में छपी एक रिपोर्ट के मुताबित, गर्म चाय फूड पाइप की सेल्स को नुकसान पहुंचाती है और जब आप चाय के साथ सिगरेट भी पीते हैं तो इससे दोगुना डैमेज होने का खतरा बढ़ जाता है। अगर लंबे समय तक आपकी ये आदत रहती है तो इससे कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी हो सकती है।

हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो चाय में कैफीन पाया जाता है, जिससे पेट में एक तरह का एसिड बनता है। ये पाचन में सहायक होता है, लेकिन कैफीन की अधिक मात्रा पेट में जाने पर नुकसान पहुंचा सकती है। वहीं, सिगरेट या बीड़ी में निकोटीन पाया जाता है। अगर आप खाली पेट चाय और सिगरेट एक साथ पीते हैं तो सिरदर्द और चक्कर आने जैसी समस्याएं हो सकती हैं।

चाय और सिगरेट साथ पीने से क्या होता है?
हार्ट अटैक का खतरा
पेट का अल्सर
मैमोरी लॉस
फेंफड़ो का कैंसर
गले का कैंसर
नपुंसकता और बांझपन
आहार नली का कैंसर
हाथ पैरों का अल्सर

जो लोग सिर्फ सिगरेट पीते हैं वो भी सेहत के लिए हानिकारक है। धूम्रपान ब्रेन स्ट्रोक और हार्ट स्ट्रोक के खतरे को बढ़ाता है। कई ऐसे रिसर्च हुए हैं जिनमें सामने आया है कि जो लोग दिन में एक सिगरेट पीते हैं उनमें नॉर्मल लोगों की तुलना में दिल का दौरा पड़ने का खतरा 7% ज्यादा होता है। अगर आपको स्मोकिंग की आदत है तो इससे आपकी उम्र करीब 17 साल तक कम हो सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here