Home Blog कलेक्टर ने सिविल सर्जन समेत 18 लोगों को थमाया नोटिस,जिला अस्पताल में...

कलेक्टर ने सिविल सर्जन समेत 18 लोगों को थमाया नोटिस,जिला अस्पताल में डाॅक्टर मिले नदारद, जगह जगह गंदगी, डाॅक्टरों पर गिरी गाज

0

Collector served notice to 18 people including civil surgeon, doctors found missing in district hospital, dirt everywhere, blame fell on doctors

धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी में कलेक्टर के औचक निरीक्षण में ड्यूटी टाइम पर गायब रहने वाले डाॅक्टरों पर बड़ी कार्रवाई हुई है। कलेक्टर ने लापरवाह 18 डाॅक्टरों को फटकार लगाते हुए नोटिस जारी किया है। साथ ही एक दिन के वेतन काटने के भी निर्देश दिए गए है। बताया जा रहा है जिले में डॉक्टरों पर हुईअब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है।
दरअसल, धमतरी कलेकटर नम्रता गांधी अचानक जिला अस्पताल निरीक्षण करने के लिए पहुंची थी। इस दौरान अस्पताल में चारों तरफ गंदगी, बदबू और कर्मचारियों व डाॅक्टरों की अनुपस्थिति देख भड़क उठी। कलेक्टर ने मामले में तत्काल एक्शन लेते हुए सिविल सर्जन एसके टोंडर सहित 18 डाॅक्टरों को नोटिस जारी करने के आदेश दिए। साथ ही एक दिन का वेतन काटने को भी कहा।

RO NO - 12784/135  

जिन कर्मचारियों व डाॅक्टरों को नोटिस जारी किया गया है, उनमें डाॅ रश्मि साहू, डॉ. राकेश सोनी, डॉ. आशीष खालसा, डॉ. राकेश साहू, डॉ. हर्षा जीचकर, डॉ. तेजस साहू, डॉ. रविकिरण शिंदे, डॉ. पूजा चन्द्राकर, डॉ. विभोर नंदा (सर्जरी विशेषज्ञ), डॉ. उत्कर्ष नंदा (चिकित्सा अधिकारी), डॉ. पीतांबर प्रधान (रेडियोलॉजिस्ट), डॉ. जेएस खालसा (नेत्र रोग विशेषज्ञ), डॉ. मेहताब अहमद (चिकित्सा अधिकारी), डॉ. समीक्षा चरयाणी (चिकित्सा अधिकारी), डॉ. निधि ध्रुव (चिकित्सा अधिकारी), डॉ. लोकेश साहू (पैथोलॉजिस्ट) शामिल हैं।

मरीजों को परोसा जा रहा था घटिया क्वालिटी का भोजन

धमतरी जिला अस्पताल में मरीजों को मिलने वाले भोजन की क्वालिटी का भी जायजा कलेक्टर ने लिया। इस दौरान भोजन की क्वालिटी अच्छी नहीं होने पर भोजन शाखा के प्रभारी को हटाने को नोटिस जारी किया गया। साथ ही एक दिनों के भीतर जवाब देने को कहा गया।

सिविल सर्जन समेत 18 लोगों को कारण बताओ नोटिस

कलेक्टर के इस औचक निरीक्षण के बाद खलबली मच गई है. धमतरी में यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई हुई है. अस्पताल में डॉक्टरों के नदारद होने पर कलेक्टर ने जिला अस्पताल के सिविल सर्जन समेत 18 लोगों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. एक दिन पहले कलेक्टर नम्रता गांधी धमतरी जिला अस्पताल की हालत देख जमकर भड़की थी. सिविल सर्जन एसके टोन्डर को भी नोटिस जारी हुआ है. क्योंकि जिला अस्पताल की देखरेख की जिम्मेदारी इन्हीं के हाथों में रहती है.

इन डॉक्टरों को थमाया है नोटिस

कलेक्टर ने 8 डॉक्टरों को अनुपस्थित रहने की वजह से कारण बताओ नोटिस और एक दिन का वेतन काटने के आदेश जारी किया है. जिनमे डॉ. पीतांबर प्रधान (रेडियोलॉजिस्ट), डॉ. लोकेश साहू (पैथोलॉजिस्ट), डॉ. जेएस खालसा (नेत्र रोग विशेषज्ञ), डॉ. विभोर नंदा (सर्जरी विशेषज्ञ), डॉ. उत्कर्ष नंदा (चिकित्सा अधिकारी), डॉ. मेहताब अहमद (चिकित्सा अधिकारी), डॉ. समीक्षा चरयाणी (चिकित्सा अधिकारी), डॉ. निधि ध्रुव (चिकित्सा अधिकारी) शामिल हैं.

अन्य 8 डॉक्टरों को लेट पहुंचने पर दिया नोटिस

इसके साथ ही अन्य 8 डॉक्टरों द्वारा लेट अस्पताल पहुंचने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है. इनमें डॉ. रश्मि साहू, डॉ. राकेश सोनी, डॉ. आशीष खालसा, डॉ. राकेश साहू, डॉ. हर्षा जीचकर, डॉ. तेजस साहू, डॉ. रविकिरण शिंदे, डॉ. पूजा चन्द्राकर शामिल हैं.

भोजन शाखा के प्रभारी को हटाने की तैयारी

इसके साथ ही भोजन शाखा के प्रभारी को भी हटाने की तैयारी है. धमतरी जिला अस्पताल के भोजन ठेकेदार को भी नोटिस जारी हुई है. घटिया क्वालिटी के भोजन परोसने को लेकर नोटिस जारी किया गया है. मरीजों को एक्पायरी लड्डू दिए जाने के लिए कलेक्टर ने एक्शन लिया है. सभी को एक दिन के भीतर जवाब देने के लिए कहा गया है.
धमतरी जिला अस्पताल में सामान्य स्थिति में 200 से 300 की ओपीडी रहती है. धमतरी के अलावा पड़ोसी जिलों से भी लोग इलाज करवाने आते हैं. ऐसे में जिला अस्पताल में फैली अव्यवस्था बड़ी लापरवाही है, जिसे देख नाराज कलेक्टर ने 18 लोगों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here