Home Blog Raipur News: सड़क पर पड़े घायल को पहुंचाया अस्पताल…दूध वाले ने बचाई...

Raipur News: सड़क पर पड़े घायल को पहुंचाया अस्पताल…दूध वाले ने बचाई हवलदार शंभूनाथ की बचाई जान, पेश की मानवता की मिसाल,

0

Raipur News: The injured lying on the road was taken to the hospital…The milkman saved the life of Havildar Shambhunath, set an example of humanity,

रायपुर। बीती रात 12 बजे खमतराई थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक 1423 शंभूनाथ सिंह ड्यूटी के बाद अपने घर सेजबहार जाते समय डुंडा पेट्रोल पंप के पास अचानक मवेशी के सामने आ जाने से एक्सीडेंट हो गया। लगभग सड़क किनारे 20 मिनट पड़े रहने के बाद एक राजा नाम के दूधवाले की नजर अचानक पड़ी उसने बड़ी तत्परता के साथ उन्हें वीवाय हॉस्पिटल में भर्ती कराया। राजा रायपुर पुलिस के गुड समरिटन (नेक इंसान) अभियान से प्रेरित हुए थे
रायपुर पुलिस उस दूधवाले राजा ‘नेक इंसान बने उनका धन्यवाद करती है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर ने बताया कि उनको ट्रैफिक पुलिस द्वारा प्रति माह दिए जाने वाले गुड समरिटन सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। आम नागरिक से अपील है कि अपने मानवीय कर्तव्यों का पालन कर लोगों की जान बचाए, गुड सेमरिटन बने।
दरअसल, शंभूनाथ सिंह छत्‍तीसगढ़ पुलिस में प्रधान आरक्षक के पद पर पदस्‍थ हैं। शंभूनाथ खमतराई थाने में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। बीती रात 12 बजे प्रधान आरक्षक ड्यूटी के बाद अपने घर सेजबहार जा रहे थे। इसी दौरान डुंडा पेट्रोल पंप के पास अचानक मवेशी के सामने आ जाने से उनका एक्सीडेंट हो गया।
लगभग सड़क किनारे 20 मिनट पड़े रहने के बाद राजा नाम के दूधवाले की नजर घायल प्रधान आरक्षक पर पड़ी। उसने बड़ी तत्परता के साथ प्रधान आरक्षक को निजी हॉस्पिटल ले गया। जहां प्रधान आरक्षक का इलाज जारी है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर ने दूधवाले राजा का धन्यवाद करते हुए बताया, कि उनको ट्रैफिक पुलिस द्वारा प्रति माह दिए जाने वाले गुड सेमरिटन सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।
उन्होंने आम नागरिक से अपील करते हुए कहा, कि अपने मानवीय कर्तव्यों का पालन कर लोगों की जान बचाए, गुड सेमरिटन बनें।

RO NO - 12784/135  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here