Home Blog Rajasthan Weather Update: दम तोड़ रहे लोग, BSF जवान समेत 30...

Rajasthan Weather Update: दम तोड़ रहे लोग, BSF जवान समेत 30 की मौत, लू का कहर, भारत-पाक सीमा पर 55 डिग्री पहुंचा पारा

0

Rajasthan Weather Update: People dying, 30 dead including BSF jawan, heat wave havoc, mercury reaches 55 degrees on India-Pak border

भारत-पाकिस्तान सीमा पर तैनात बीएसएफ के एक जवान की हीट स्ट्रोक से मौत की खबर सामने आई है। इस समय बॉर्डर पर तापमान 50 डिग्री सेल्सियस के पार हो गया है। बीएसएफ सूत्रों के मुताबिक, 173वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल के कांस्टेबल अजय कुमार, जो पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले के सारू गांव के निवासी थे, रविवार को सीमा चौकी भानु पर तैनात थे। वहां भीषण गर्मी की वजह से उनकी तबियत खराब हो गई और उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
शहीद जवान के शव को रविवार देर रात रामगढ़ अस्पताल लाया गया। सोमवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव को बीएसएफ अधिकारियों को सुपुर्द कर दिया गया। शव को रामगढ़ से सड़क मार्ग द्वारा जोधपुर और वहां से हवाई मार्ग द्वारा उनके पैतृक गांव ले जाया जाएगा। शाहगढ़ पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Ro No- 13028/187

गार्ड ऑफ ऑनर

रामगढ़ अस्पताल परिसर में शहीद जवान अजय कुमार को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। 173वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों ने पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। फिलहाल शाहगढ़ पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
इन दिनों भारत-पाकिस्तान की पश्चिमी सीमा जैसलमेर पर तापमान 55 डिग्री के पार हो गया है। रेत आग का दरिया बना हुआ है। बीएसएफ के जवान और महिला जवान इस भयंकर गर्मी में भी देश की सुरक्षा के लिए डटे हुए हैं। पिछले एक सप्ताह से तापमान मापने के उपकरण भी 50 डिग्री से अधिक का तापमान बता रहे हैं। इस बार सूरज का ऐसा सितम पिछले 100 वर्षों में नहीं देखा गया है।

पार्थिव को जोधपुर किया रवाना

सोमवार को सुबह शव का पोस्टमार्टम कराया गया. प्रारंभिक तौर मौत का कारण हीट स्ट्रोक माना जा रहा है. बाद में बीएसएफ के अधिकारियों और जवानों ने अजय को गार्ड ऑफ ऑनर दिया. पार्थिव देह को जोधपुर के लिए रवाना कर दिया गया. वहां से हवाई जहाज में उनके पैतृक गांव भेजा जाएगा. पश्चिमी राजस्थान में स्थित इस बॉर्डर इलाके में गर्मी कहर बरपा रही है. जैसलमेर में रविवार को तापमान 48.5 डिग्री दर्ज किया गया था.

पश्चिमी राजस्थान में आसमान से बरस रही है आग

जैसलमेर से सटे फलौदी में तापमान 49.8 और बाड़मेर में 49.0 डिग्री सेल्सियस रहा था. बॉर्डर पर ही स्थित श्रीगंगानगर में तापमान 47.8 डिग्री रहा था. वहीं पश्चिमी राजस्थान के अन्य इलाकों में जोधपुर में 46.4 डिग्री और चूरू में 47.6 डिग्री रहा था. राजस्थान में बीते चार दिनों से हीट स्ट्रोक के केस लगातार सामने आ रहे हैं. हीट स्ट्रोक के कारण ढाई दर्जन लोगों की जान जा चुकी है. हीटवेव के हालात को देखते हुए सरकार भी अलर्ट मोड पर है.

पेट्रोलिंग के दौरान जवान की तबीयत हुई थी खराब

शनिवार को इसी पेट्रोलिंग के दौरान भीषण गर्मी की वजह से अजय की तबीयत खराब हो गई. आनन-फानन में अजय को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान अजय ने दम तोड़ दिया. रविवार देर रात अजय के शव को रामगढ़ अस्पताल लाया गया, जहां सोमवार सुबह पोस्टपार्टम किया गया. पोस्टमार्टम के बाद शव को BSF के अधिकारियों को सौंप दिया गया. पोस्टमार्टम के बाद डॉक्टरों ने बताया कि हीटवेव की वजह से जवान की तबीयत खराब हु्ई थी.

शहीद को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर

शहीद जवान अजय कुमार को रामगढ़ अस्पताल परिसर में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद अजय के शव को BSF के अधिकारियों को सौंप दिया गया. 173वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल (BSF) के अधिकारियों ने पुष्प चक्र अर्पित कर शहीद अजय को श्रद्धांजलि दी.

पैतृक गांव में होगा शहीद का अंतिम संस्कार

शहीद अजय कुमार के शव को सड़क मार्ग के जरिए रामगढ़ से जोधपुर लाया जाएगा. जोधपुर से हवाई जहाज से शव को शहीद के गांव सारू लाया जाएगा. गांव में ही पूरे राजकीय सम्मान के साथ शहीद अजय का अंतिम संस्कार किया जाएगा.

पूरे इलाके में गर्मी का कहर जारी

इन दिनों पूरे देश में गर्मी का पारा हाई चल रहा है. गर्मी के साथ चल रही हीटवेव की वजह से लोगों का बाहर निकलना दूभर हो गया है. जैसलमेर में तापमान अपने उच्च स्तर है. राजस्थान के पश्चिमी क्षेत्र में स्थित जिलों में पारा 50 तक पहुंच गया है. पिछले चार दिनों में हीटवेव के चलते 12 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. इसको देखते हुए सरकार अलर्ट मोड पर है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here