Smriti Irani lost badly in Amethi, got defeated by her mother’s manager, KL Sharma has defeated Smriti Irani by 1 lakh 25 thousand votes.
नई दिल्ली/अमेठी: लोकसभा चुनाव 2024 कई मायनों में चौंकाने वाला रहा है. उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को बड़ा झटका लगा है. यहां कांग्रेस ने समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर BJP के गढ़ में सेंध लगा दिया है. BJP को पिछली बार उत्तर प्रदेश में 62 सीट मिली थी वहीं NDA को कुल 64 सीट मिली थी. इस बार सबसे चौंकाने वाला नतीजा अमेठी ने दिया है. यहां से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी हार गई हैं.
बता दें कि यहां से कांग्रेस उम्मीदवार के एल शर्मा ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भारी मतों से हरा दिया है. केएल शर्मा ने 1 लाख 25 हजारों वोटों से स्मृति ईरानी को हरा दिया है. 2019 लोकसभा चुनाव में स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को हरा दिया था. अपनी जीत पर केएल शर्मा ने कहा ‘कांग्रेस की जीत अमेठी की जनता और गांधी परिवार की जीत है.’
मां के मैनेजर से स्मृति को हरवाकर राहुल ने लिया बदला
केएल शर्मा गांधी परिवार के करीबी हैं. वह लंबे समय तक रायबरेली में सोनिया गांधी का प्रतिनिधित्व करते रहे हैं. वह पार्टी के मामलों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहे हैं और गांधी परिवार के चुनाव अभियानों में उन्होंने अहम भूमिका निभाई है. वह राहुल गांधी की मां सोनिया गांधी के मैनेजर रहे हैं.