Home Blog JDU ने अग्निपथ योजना की समीक्षा की कर दी मांग,वन नेशन, वन...

JDU ने अग्निपथ योजना की समीक्षा की कर दी मांग,वन नेशन, वन इलेक्शन पर हम साथ, UCC पर…” JDU नेता केसी त्यागी का बड़ा बयान, UCC पर भी दी प्रतिक्रिया

0

JDU demanded a review of the Agneepath scheme, we are together on One Nation, One Election, on UCC…” JDU leader KC Tyagi made a big statement, also reacted on UCC

जनता दल यूनाइटेड के नेता केसी त्यागी ने गुरुवार को एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि सरकार को अग्निवीर योजना की समीक्षा करने की जरूरत है। हालांकि उन्होंने साफ किया कि यह सरकार को समर्थन करने की कोई शर्त नहीं है लेकिन सरकार को अग्निवीर योजना को लेकर नए तरीके से सोचने की आवश्यकता है। त्यागी ने कहा, ‘अग्निवीर योजना को लेकर मतदाताओं का एक वर्ग नाराज है। हमारी पार्टी चाहती है कि जिन कमियों पर जनता ने सवाल उठाए हैं उन पर विस्तार से चर्चा हो और उन्हें दूर किया जाए। यूसीसी पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर सीएम ने विधि आयोग प्रमुख को पत्र लिखा चुके हैं। हम इसके खिलाफ नहीं हैं लेकिन सभी हितधारकों से बात करके इसका समाधान निकाला जाना चाहिए।’

RO NO - 12784/135  

केसी त्यागी ने कहा कि यूसीसी पर नीतीश कुमार ने विधि आयोग को चिट्ठी लिखी थी. उन्होंने कहा था कि हम इसके खिलाफ नहीं हैं लेकिन व्यापक विचार विमर्श की आवश्यकता है. वन नेशन वन इलेक्शन का हम समर्थन कर चुके हैं. अग्निवीर योजना पर नए तरीके से सोचने की आवश्यकता है. एक बड़े तबके में असंतोष था. मेरा ऐसा भी मानना है कि उनके परिवारजनों ने भी चुनाव में विरोध जाहिर किया. लिहाजा इस पर नए तरीके से विचार करने की आवश्यकता है.

‘अग्निवीर को लेकर काफी विरोध हुआ था’
केसी त्यागी ने अग्निपथ योजना के संबंध में कहा, अग्निवीर योजना को लेकर काफी विरोध हुआ था. चुनाव में भी इसका असर देखने को मिला है. इस पर पुनर्विचार की आवश्यकता है. जो सुरक्षाकर्मी सेना में तैनात थे, जब अग्निवीर योजना चलाई गई तो बड़े तबके में असंतोष था. मेरा मानना है कि उनके परिवार ने चुनाव में विरोध किया. इसमें नए तरीके से विचार की जरूरत है.

UCC पर हमारा रुख जस का तस हैः त्यागी
वहीं केसी त्यागी ने यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) को लेकर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि यूसीसी पर हमारा रुख जस का तस है. सभी स्टेक होल्डर को साथ लेकर चलने की जरूरत है. यूसीसी पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधि आयोग के चेयरमैन को पत्र लिखा था और कहा था कि हम इसके विरुद्ध नहीं है. इसमें व्यापक विचार विमर्श की जरूरत है.

वन नेशन-वन इलेक्शन के समर्थन में हैं
केसी त्यागी ने वन नेशन, वन इलेक्शन का समर्थन किया. जेडीयू नेता ने कहा कि जहां तक एक देश-एक चुनाव की बात है हम इसके समर्थन में हैं. उन्होंने कहा, हम एनडीए के मजबूत सहयोगी के तौर पर सामने आए हैं. हम वाजपेयी की एनडीए सरकार में कई महत्वपूर्ण मंत्रालयों का जिम्मा संभाल चुके हैं. बिहार से पलायन रोकने के लिए हम उसे विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग कर रहे हैं. यह पीएम का विशेषाधिकार है कि वो कौनसा मंत्रालय किसे देते हैं. हमारी कोई ऐसी मांग नहीं है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here