Home Blog Modi New Cabinet: स्मृति ईरानी, मीनाक्षी लेखी…मोदी 3.0 में मोदी कैबिनेट से...

Modi New Cabinet: स्मृति ईरानी, मीनाक्षी लेखी…मोदी 3.0 में मोदी कैबिनेट से क्या पत्ता हुआ कट! इन 20 दिग्गज नेताओं को इस कैबिनेट में नहीं मिलेगी जगह

0

Modi New Cabinet: Smriti Irani, Meenakshi Lekhi… who got dropped from Modi Cabinet in Modi 3.0! These 20 big leaders will not get a place in this cabinet

प्रधानमंत्री पद के लिए मनोनीत नरेंद्र मोदी आज शाम राष्ट्रपति भवन में पीएम पद की शपथ लेंगे. पीएम मोदी ने शपथ ग्रहण समारोह से पहले मंत्रिपरिषद के भावी सांसदों को चाय पार्टी दी. इस ‘टी पार्टी’ में जो सांसद शामिल हुए उनकी मोदी मंत्रिमंडल में जगह पक्की मानी जा रही है. हालांकि पीएम मोदी की इस ‘टी पार्टी’ में स्मृति ईरानी, अनुराग ठाकुर, राजीव चंद्रशेखर, नारायण राणे, पुरुषोत्तम रुपाला और भारती पंवार जैसे चेहरे नहीं दिखे. ये सभी पिछली मोदी सरकार में मंत्री थे.

RO NO - 12784/135  

साल 2014 से यह एक परंपरा सी बन गई है कि नरेंद्र मोदी मंत्रिपरिषद के गठन से पहले नेताओं को चाय पर बुलाते हैं और फिर कमाबेश वही चेहरे मंत्री पद की शपथ लेते हैं. ऐसे में इन वरिष्ठ सांसदों के ‘टी पार्टी’ में शामिल न होने को मोदी मंत्रिमंडल से इन्हें बाहर किए जाने के तौर पर देखा जा रहा है. हालांकि आधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि नहीं की जा सकी है.

सूत्रों के मुताबिक, नरेंद्र मोदी की नई मंत्रिपरिषद में बीजेपी के नेता मनोहर लाल खट्टर, शिवराज सिंह चौहान, बी संजय कुमार और रवनीत सिंह बिट्टू जैसे नए चेहरों को जगह मिल सकती है. सूत्रों ने बताया कि अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, पीयूष गोयल, अश्विनी वैष्णव, निर्मला सीतारमण और मनसुख मांडविया जैसे वरिष्ठ नेताओं की जगह नयी सरकार में पक्की मानी जा रही है.

किन नेताओं को नहीं मिलने वाली है कैबिनेट में जगह?

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में स्मृति ईरानी से लेकर राजीव चंद्रशेखर सरीखे नेताओं को अहम मंत्रालयों का जिम्मा दिया गया था. इसी तरह से अनुराग ठाकुर भी खेल मंत्रालय संभाल रहे थे. हालांकि, मोदी 3.0 में अब कुल मिलाकर 20 नेताओं की एंट्री नहीं होने वाली है, क्योंकि पीएम आवास पर संभावित मंत्रियों की बैठक हो चुकी है, जिसमें ये नेता नहीं पहुंचे हैं. इससे ये साफ हो गया कि इन्हें इस बार मोदी कैबिनेट में शामिल नहीं किया जाएगा.

जिन नेताओं को कैबिनेट में शामिल नहीं किया जाएगा. उसमें स्मृति ईरानी, अनुराग ठाकुर, राजीव चंद्रशेखर, अजय मिश्रा टेनी, जनरल वीके सिंह, अश्विनी चौबे और नारायण राणे का नाम शामिल है. इसी तरह से अजय भट्ट, साध्वी निरंजन ज्योति, मीनाक्षी लेखी, राजकुमार रंजन सिंह, आरके सिंह, अर्जुन मुंडा, निशीथ प्रमाणिक, सुभाष सरकार, जॉन बारला, भारती पंवार, रावसाहेब दानवे, कपिल पाटिल, नारायण राणे और भगवत कराड को भी कैबिनेट में जगह नहीं मिली है.

कैबिनेट से नदारद रहने वाले कुछ नेताओं का कटा टिकट तो कुछ हारे चुनाव

हालांकि, इनमें से कुछ नेता ऐसे हैं, जिन्हें चुनावी हार मिली है, जबकि कुछ को इस बार बीजेपी ने लोकसभा का टिकट भी नहीं दिया था. इसके अलावा कुछ नेता ऐसे भी हैं, जिन्हें टिकट भी मिला और वह चुनाव भी जीते, लेकिन कैबिनेट से उन्हें दूर रखा गया है.

जीतने वाले नेता: अजय भट्ट, अनुराग ठाकुर और नारायण राणे ऐसे नेता हैं, जो अपनी-अपनी सीटों से भारी मतों से जीतकर आए हैं. इसके बाद भी उन्हें कैबिनेट में नहीं रखा गया है.
हारने वाले नेता: साध्वी निरंजन, आर के सिंह, अर्जुन मुंडा, स्मृति ईरानी, राजीव चंद्रशेखर, निशीथ प्रमाणिक, अजय मिश्र टेनी, सुभाष सरकार, भारती पंवार, राव साहेब दानवे और कपिल पाटिल को इस बार चुनाव में हार मिली.
टिकट कटा: मीनाक्षी लेखी, राजकुमार रंजन सिंह, जनरल वीके सिंह, जॉन बारला और अश्विनी चौबे को इस बार टिकट नहीं दिया गया था.

मीटिंग में पीएम आवास पहुंचे थे ये 22 सांसद

शपथ ग्रहण से पहले प्रधानमंत्री आवास पर पहुंचने वालों में 22 सांसद शामिल थे. इनमें 1. सर्बानंद सोनोवाल, 2. चिराग पासवान, 3. अन्नपूर्णा देवी, 4. मनोहर लाल खट्टर, 5. शिवराज सिंह चौहान, 6. भागीरथ चौधरी, 7. किरेन रिजिजू, 8. जितिन प्रसाद, 9. एचडी कुमारस्वामी, 10. ज्योतिरादित्य सिंधिया, 11. निर्मला सीतारमण, 12. रवनीत बिट्टू, 13. अजय टमटा, 14. राव इंद्रजीत सिंह, 15. नित्यानंद राय, 16. जीतन राम मांझी, 17. धर्मेंद्र प्रधान, 18. गजेंद्र सिंह शेखावत, 19. हर्ष मल्होत्रा, 20. एस जयशंकर, 21. सीआर पाटिल, 22. कृष्णपाल गुर्जर शामिल हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here