TTE caught on camera taking bribe in train, said – no one will bother you
त्योहारी सीजन आते ही ट्रेनों में भीड़भाड़ बढ़ जाती है। ऐसे में लोगों को सीट बुकिंग के लिए भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ट्रेन की सीट को लेकर ही एक वीडियो सामने आया है। जिसमें एक टीटीई यात्री को एसी सीट दिलाने के लिए रिश्वत लेता है। दरअसल, नौचंदी एक्सप्रेस के थर्ड एसी कोच में मेरठ जा रहे एक यात्री से बर्थ के लिए टीटीई द्वारा रिश्वत लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। नौचंदी एक्सप्रेस ट्रेन प्रयागराज से सहारनपुर जा रही थी। इसी दौरान टीटीई ने एक यात्री को एसी सीट दिलाने के लिए रिश्वत ली, जिसका वीडियो सामने आया है।हालांकि, बताया जा रहा है कि वीडियो के वायरल होने के बाद टीटीई को रिश्वत लेने के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है।
ये कैसा गोरखधंधा चल रहा है ट्रेन में खुले आम, एसी सीट के लिए टीटीई यात्री से रिश्वत लेता कैमरे में कैद हो गया है, वीडियो सामने आने के बाद कथित तौर पर इसे रिश्वत लेने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।#railway #tte #bribecollection pic.twitter.com/qpjAr7Guuj
— Khursheed Baig (खुर्शीद बेग) (@khursheed_09) November 9, 2023