पुसौर
पुसौर जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत आमापाली में बिते रविवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा षिविर का आयोजन यहां के सरपंच खुषीलाल गुप्ता सचिव मोहन वैश्णव सहित समुचे पंचायत पदाधिकारियों की व्यवस्था में हुआ जहां षासन के निर्धारित षासकीय अमला अपने अपने स्टाल लगाये। इसमें कृशि स्टाल में 13 किसानो के स्टेटस चेक कराया, पषुपालन में 7 किसानों को मवेषियों के लिये कृमि दवा दी गई, 15 हितग्राहियों को उज्जवला गैस कनेक्षन, 11 प्रधानमंत्री आवास, षौचालय के 12 आवेदन प्राप्त हुये। जानकारी के मुताविक उक्त पंचायत में 22 लोगों को मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास वितरित हुआ है जिसका निर्माण प्रारंभ नहीं हुआ है। स्वास्थ्य स्टाल में 102 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं 32 लोगों का सिकल सेल जांच किया गया। उल्लेखनीय है कि सरपंच खुषीलाल गुप्ता ने उक्त कार्यक्रम को भव्य बनाने कई प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम कराये जिसमें बच्चों का डांस व कुछ लोगों की गायकी मंच एवं आगंतुकों को बांध कर रखने में मददगार रहा।