MCB से भगवान दास की रिपोर्ट
मनेन्द्रगढ़-भारतीय खदान मजदूर संघ के द्वारा हसदेव क्षेत्र के झगड़ाखांड उपक्षेत्र के वेस्ट झगड़ाखांड खदान के समक्ष पार्टी के कार्यालय में ठेका श्रमिक सम्मेलन का आयोजन किया गया,जिसमे कोयला खदान में काम करने वाले श्रमिको की समस्याओं के सम्बंध में चर्चा की गई, सम्मेलन में उपस्थित संघ के पदाधिकारियों ने अपने अपने उद्बोधन में श्रमिकों के अधिकारों के बारे में अपने अपने व्यक्तव्य रखते हुए कहा कि कॉलरी प्रबंधन व ठेकेदारों के द्वारा मिली भगत कर मजदूरों के शोषण करने की बात कही,इस प्रक्रिया में ठेकेदार व कॉलरी प्रबंधन की सांठ गांठ होने की बात कही,जिससे ठेका मजदूरों का निरंतर दोहन हो रहा है,इन्हें किसी तरह की आवास, मेडिकल, बोनस की सुविधाएं नहीं दी जाती है जबकि ठेका श्रमिकों से खदान के अंदर सभी प्रकार के कार्य कराए जाते है बावजूद इसके इनका लगातार शोषण ही किया जा रहा है जिनके लिये कोई भी आवाज नही उठाता इसके लिये भारतीय खदान मजदूर संघ 11 जनवरी 2024 को सभी मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन भारतीय खदान मजदूर संघ के द्वारा किया जायेगा, जिसमें सभी ठेका श्रमिकों से कार्यक्रम में उपस्थित होने का आहवान किया ।
इस कार्यक्रम में भारतीय खदान मजदूर संघ हसदेव क्षेत्र के अध्यक्ष दारा सिंह, महामंत्री दिलीप कुमार त्रिपाठी, ठेका श्रमिक प्रभारी गोपाल रावत,जेसीसी सदस्य झगड़ाखांड उपक्षेत्र अनिल श्रीवास्तव, एरिया सुरक्षा बोर्ड सदस्य जनार्दन सिंह के साथ सैकड़ो ठेका श्रमिक शामिल थे।