Home छत्तीसगढ़ राम्हेपुर लोरमी में एक दिवसीय जयंती एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम का किया...

राम्हेपुर लोरमी में एक दिवसीय जयंती एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम का किया जा रहा है आयोजन

0

मुंगेली जिला से हरजीत कुमार की रिपोर्ट

मुंगेली (लोरमी) – प्रातः स्मरणीय विश्ववंदनी सत्य प्रेरणा परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती के अवसर पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 10 जनवरी 2024 को वार्ड क्रमांक 14 राम्हेपुर लोरमी में एक दिवसीय जयंती एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया जायेगा, जिसमें आशीर्वचन प्रदान करने हेतु युवराज गुरु धर्म गुरु गुरु खुशवंत दास साहब विधायक आरंग के मार्गदर्शन में संपन्न होगा। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपमुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन अरुण साव की गरिमा में उपस्थित रहेगा, वही कार्यक्रम के अध्यक्षता दयाल दास बघेल खाद्य नागरिक आपूर्ति उपभोक्ता संरक्षण मंत्री छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा किया जाएगा, जिसमें अति विशिष्ट अतिथि में पुन्नू लाल मोहल्ले विधायक मुंगेली, दिलीप लहरिया विधायक मस्तूरी,
उत्तरी गणपत जांगड़े विधायक सारंगढ़,डोमन लाल कुरसेवाडा विधायक अहिवारा, शेषराज हरवंश विधायक पामगढ़ , कविता प्राण लहरी विधायक बिलाईगढ़, हर्षिता स्वामी बघेल विधायक डोंगरगढ़ , श्रीमति वातूरी नंद विधायक सरायपाली, तो वही विशिष्ट अतिथि में श्रीमती मीना पटले अध्यक्ष जनपद पंचायत लोरमी, श्रीमती अंकिता रवि शुक्ला अध्यक्ष नगर पंचायत लोरमी, रामेश्वर बंजारे पूर्व जिला पंचायत सदस्य मुंगेली, रेखचंद कोसले अध्यक्ष सरपंच संघ मुंगेली, घनश्याम जोशी पूर्व अध्यक्ष कृषि उपज मंडी लोरमी, सुखनंदन गुमसरे समाज प्रमुख, तोरण खंडे जी समाज प्रमुख , खुशबू आदित्य वैष्णवी उपाध्यक्ष नगर जनपद पंचायत लोरमी, श्रीमति हेमिन मंगेशकर सदस्य जनपद पंचायत लोरमी, अनिल दास पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत लोरमी, मनीष त्रिपाठी पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत लोरमी, श्रीमती माया रानी सिंह वरिष्ठ कांग्रेसी,श्रीमती लता रानी वैष्णो पूर्व एल्डरमैन नगर पंचायत लोरमी, लल्लन चंद्राकर पूर्व जिला पंचायत सदस्य बिलासपुर, साजिद खान वरिष्ठ कांग्रेसी, परशुराम अहिरवार प्रांतीय अध्यक्ष अहिरवार समाज छत्तीसगढ़, दुर्गा गोलू राजा पूर्व पार्षद नगर पंचायत लोरमी, की गरिमा में उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न होगा जिसमें आप सभी समाजजन एवं बुद्ध जीवों से कार्यक्रम की सफल आयोजन के लिए अपील किया गया है वही इस कार्यक्रम में दोपहर 12.00 से शाम 8 बजे तक सुर सुधा कलाकार शिवकुमार तिवारी की रंगारंग प्रस्तुति रहेगा, रात्रि कालीन में अन्य कलाकार में रंग सरोवर कलाकार भूपेंद्र साहू छत्तीसगढ़ी लोक गायक मंच बारूका जिला गरियाबंद की भी प्रस्तुति रहेगी, वही इस कार्यक्रम के आयोजक करता सालिक बंजारे सभापति नगर पंचायत लोरमी,राजकुमार कटले जी परवाना बंजारा जी मालिक राम आनंद जी पखन जांगड़े जी बलराम बंजारा जी दिनेश गोविंद गणेश देवेंद्र राजू राकेश महेश संदीप रवि दीपक खेमचंद बजरंग एवं समस्त सतनामी समाज की सानिध्य में आयोजन किया जा रहा है

Ro No- 13028/187

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here