Home Blog तुम कब शादी करोगे ? रिश्तेदारों के तानों से हैं परेशान, तो...

तुम कब शादी करोगे ? रिश्तेदारों के तानों से हैं परेशान, तो इन टिप्स की मदद से ऐसे करें उन्हें हैंडल

0

when will you get married? If you are troubled by the taunts of relatives, then handle them with the help of these tips.

रिश्तेदार आते हैं और अलग-अलग तरह के तने देकर जाते हैं।

RO NO - 12784/135  

आप अगर इन तानों से परेशान हो गए हैं तो इन्हें हैंडल करने के लिए इन टिप्स को फॉलो कर सकते हैं।

रिश्तेदार जीवन में सुख-दुख के साथी के रूप में देखे जाते हैं। लेकिन कुछ रिश्तेदार ऐसे होते हैं, जो आपको दुख में देखकर ही खुश होते हैं। वक्त रहते ऐसे रिश्तेदारों से दूरी हो जाना ही बेहतर होता है। ऐसे लोग छोटे-छोटे मुद्दे को इतना बड़ा बना देते हैं, कि कई बार व्यक्ति मानसिक रूप से बहुत परेशान हो जाता है। खासतौर यदि बात शादी-ब्याह की हो फिर तो उनके मुंह पर लगाम लगा पाना असंभव सा काम होता है। ऐसे में यदि आप भी इस तरह के परिस्थिति का सामना कर रहे हैं, तो इस लेख में बताए गए टिप्स आपके बहुत काम आ सकते हैं।

बातों को जितना हो सके अनसुना करें
रिश्तेदारों के तानों से बचने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप उनकी बातों को जितना हो सके उतना अनसुना करें। क्योंकि आप जितने बार उन्हें पलटकर जवाब देंगे वह उतनी बार आपको अपने तानों से परेशान करेंगे। वास्तव में वह यही चाहते हैं, कि आप उनके हर बेतुके सवाल का जवाब दें और फिर उन्हें मौका मिले आपको गलत सही का पाठ पढ़ाने का।

अपने गुस्से को करें कंट्रोल

जब रिश्तेदार आपके ताने मार रहे हो तो उसे समय अपना गुस्सा उनके सामने ना दिखाएं इससे उन पर गलत प्रभाव पड़ता है और वह कई सारी बातें उल्टी बोल देते हैं। कोशिश करें जितना शांत हो सके उतना रहे, इससे वह कुछ बातें बोलेंगे और शांत हो जाएंगे। बल्कि आपको कोशिश करनी चाहिए की बातों ही बातों में उन्हें अपनी बातें बताने का। इससे हो सकता है कि उनका नजरिया आपके लिए बदल जाए।

प्यार से अपना पक्ष रखें
शादी करना या नहीं करना बहुत ही व्यक्तिगत फैसला होता है। इसे कभी भी किसी के बहकावे में आकर नहीं करना चाहिए। इसलिए जब भी कोई रिश्तेदार आपको इसे लेकर ताने मारे या तरह-तरह से शादी करने का दबाव बनाए तो कोशिश करें कि आप एक बार शांत दिमाग से उन्हें अपना पक्ष समझा दें।

रिश्तेदारों को बताएं उनकी लिमिट
हर रिश्ते की एक अपनी एक मर्यादा होती है। इसलिए रिश्ते में प्यार बरकरार रहे इसके लिए एक-दूसरे का सम्मान करना बहुत जरूरी है। ऐसे में यदि कोई रिश्तेदार इस बात का ध्यान नहीं रखता है तो यह जरूरी है कि आप उसे इस बात का ध्यान कराएं कि उन्हें किस तक आपके जीवन के बारे में बोलने का हक है।

करारा जवाब देना भी जरूरी
यदि आपके रिश्तेदार बार-बार समझाने के बाद भी आपको ताने देना नहीं बंद कर रहे हैं, तो आपको उन्हें करारा जवाब देने की जरूरत हैं। क्योंकि ऐसे लोग आपकी चिंता नहीं करते बल्कि आपको चिंता में देखकर खुश रहते हैं। इसलिए वह जब भी आपसे मिलेंगे कुछ ना कुछ ऐसा जरूर कहेंगे जिससे आपका मूड खराब हो सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here