Home छत्तीसगढ़ थाना भाटापारा शहर, मोटर सायकल चोरी करने वाला आरोपी को किया गया...

थाना भाटापारा शहर, मोटर सायकल चोरी करने वाला आरोपी को किया गया गिरफतार

0

 

 

RO NO - 12784/135  

● *मोटर सायकल होन्डा एक्टीवा आई स्कुटर सीजी 22 आर ओ 0733 कीमती 20000 रूपये को पूर्व में किया गया था जप्त*

● *आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया*

 

सौरभ बरवाड़@भाटापारा- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार द्वारा थाना में चोरी की घटना में आरोपी को गिर. कर तत्काल निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया है, कि अति. पुलिस अधीक्षक हरिश यादव एंव अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भाटापारा आशीष अरोरा के दिशा निर्देश और मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी योगिताबाली खापर्डे के नेतृत्व में मोटर सायकल चोरी के *आरोपी गोविंदा सेन ऊर्फ छोटू पिता सिकारी सेन उम्र 20 सा. नयागंज वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर* को गिरफ्तार करने में सफलता मिली ।

 

प्रार्थी दिनांक 17.1.2024 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की सीजी 22 आर ओ 0733 होन्डा एक्टीवा आई स्कुटर अपने घर के सामने लाक कर खडी किया था, जो अज्ञात चोर व्दारा चोरी कर की रिपोर्ट पर थाना भाटापारा शहर में अप.क्र. 28/24 धारा 379 भादवि दर्ज कर विवेचना पर लिया गया, विवेचना के दौरान उक्त अपहृत मशरूका मन्डी रोड भाटापारा में मिला था, जिसे थाना लाया गया था। मशरूका प्रकरण से संबंधित होने से जप्त कर प्रकरण में शुमार किया गया है जिसे माननीय न्यायालय के आदेशानुसार प्राथी विष्णु सोनी को सुपुर्दनामे पर दिया जा चुका है। सीसीटीवी कैमरा फुटेज के आधार पर आरोपी की पतासजी की जा रही है। आज थाने के अन्य प्रकरण में थाना लाये गोविन्दा सेन से सीसीटीवी का फुटेज मिलान किया गया जो फुटेज के आधार पर गोविन्दा सेन होना पाया गया। आरोपी का मेमोरेन्डम कथन लिया गया गोविन्दा सेन अपराध कबूल किया आरोपी गोविन्दा सेन उर्फ छोटु पिता सिकारी सेन उम्र 20 वर्ष निवासी नयागंज वार्ड भाटापारा के विरूध्द सबुत पाया गया। आरोपी के विरूध्द अपराध धारा का सबुत पाये जाने से आज दिनांक 14.02.2024 को विधिवत गिरफतार किया गया । उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी योगिताबाली खापर्डे,सउनि सुरेन्द्र सिंह,सउनि घनश्याम वर्मा,प्रधान आर. भुखन वर्मा,जेठूराम मनहरे आरक्षक उमेश वर्मा,दुर्गेश साहू,विजय ठाकुर,राहुल यादव,मुकेश रात्रे,महिला आरक्षक अनुपा केवट,थानेश्वरी पाटले एवं सायबर सेल प्रभारी लखेश केवट एवं स्टाफ, सिटी सर्विलांस प्रभारी प्र० आर० विनोद सिह, आर० दिनेश कुमार नेताम व जीतराम पटेल,इन्द्र सोनी की सराहनीय भूमिका रही।

आरोपी- गोविन्दा सेन उर्फ छोटु पिता सिकारी सेन उम्र 20 वर्ष निवासी नयागंज वार्ड भाटापारा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here