Home Blog जरूरतमंद विद्यार्थियों की संस्था विद्या मंदिर का वार्षिकोत्सव हर्ष व उल्लास से...

जरूरतमंद विद्यार्थियों की संस्था विद्या मंदिर का वार्षिकोत्सव हर्ष व उल्लास से हुआ संपन्न

0

The annual festival of Vidya Mandir, an organization for needy students, concluded with joy and happiness.

अंबिकापुर । विद्या मंदिर का वार्षिक उत्सव हर्ष व उल्लास पूर्वक सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्ष सुरेन्द गुप्ता, डाक्टर पुष्पा सोनी, अधिवक्ता डीके सोनी, समाज सेवी मंगल पांडे और जयश्री स्वर्णकार ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया । विद्यामन्दिर की संस्थापक सचिव वन्दना दत्ता एव प्रधानपाठिका साधना कश्यप, प्रभारी संगीता महापात्र, जयंती खलखो, मोनिका कश्यप, अपर्णा ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया । इसके उपरांत सचिव ने विद्या मंदिर में जरूरतमंद बच्चो की शिक्षा में शहर के जागरूक नागरिकों द्वारा दिए जा रहे योगदान को रेखांकित करते हुए उनका आभार प्रकट किया । सचिव ने अंचल सिह, संकल्प भाटिया, आकांक्षा जायसवाल जो निशांत गुप्ता, विशाल अग्रवाल , शालिनी अग्रवाल को धन्यवाद देते हुए बताया कि ऐसे ही जागरूक , शिक्षाप्रेणी और समाज के प्रति अपना कर्तव्य निभाने वाले सभी लोगो के सहयोग से होम टॉउन ग्रुप से विद्या दान महादान में सहयोग किया जा रहा है । विद्या मंदिर में जो शुल्क दे सकते है वो बहुत ही कम शुल्क में अपने बच्चो को पढा रहे हैं जो नही दे सकते वो निशुल्क शिक्षा प्राप्त कर रहे है । संस्था का उद्देश्य शिक्षा है व्यवसाय नहीं । बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए विशेष योजना विद्या मंदिर की है । संस्था के पूर्व छात्र भी काफी संख्या में उपस्थित थे । इनमें से छात्रा आर्या सिह , परमदीप सिह और उज्ज्वल खत्री ने अपने उद्गार व्यक्त किये । कार्यकम का सफल संचालन भी पूर्व छात्रों ने ही किया । बच्चो के द्वारा स्वागत नृत्य, सुआ नृत्य, ओडिसी नृत्य, बंगला नृत्य, प्रहसन और मार्मिक एकांकी बेटी है तो कल है प्रस्तुत किया गया । किसी की मुस्कुराहटों पे हो निसार, जीना इसी का नाम है, इस गीत को सभी ने सामूहिक रूप से प्रस्तुत किया । अथितियों में सुरेंद्र गुप्ता और डाक्टर पुष्पा सोनी ने अपने सम्बोधन में विद्या मंदिर की प्रेरणा स्रोत स्व कनक रानी दत्ता को नमन करते हुए बताया कि उनके द्वारा निशुल्क भवन शिक्षा के लिए उपलब्ध कराया गया है । अपने सम्बोधन में डीके सोनी, मंगल पांडे, सी.ए. अतुल गुप्ता, हरमिंदर सिह टिन्नी, विकास वर्मा पार्षद , रासबिहारी मिश्रा, अधिवक्ता सोमशेखर मिश्रा तथा अभय नारायण पांडे ने भी अपने उदगार व्यक्त करते हुए हर सम्भव सहयोग करने का आश्वासन दिया । विद्या मंदिर द्वारा विद्या दान के लिए किए जा रहे योगदान को बहुत सराहनीय प्रयास बताया । इस अवसर पर संस्था के सदस्य, लिलि बसु राय, अनुभा डबराल, एवं अन्य प्रबुद्धजन, गुलाब अग्रवाल, अलका इंगोले, कामना गुप्ता, श्रद्धा खेरपाण्डे, हिना रिजवी, तनुश्री मिश्रा, सुनिधि शुक्ला, रेखा संजीव गणेशपुरकर, प्रफुल्ल महापात्र, मनोज एवं अभिभावक उपस्थित थे । विद्या मंदिर छोटा जरूर है पर विद्यार्थियों और शिक्षिकाओं के सपने बहुत बड़े है । जरूरतमन्द बच्चो के लिए ये संस्था समर्पित है । विद्या मंदिर में विगत 10 वर्षों से प्रति शनिवार को भोजन दिया जाता है । समय समय पर सेवा भावी लोग जन्मदिन और अन्य उत्सव के अवसर पर जरूरतमन्दों को नास्ता , भोजन भी कराते है ।समिति के सदस्यो के सहयोग से ये संस्था चल रही है और विद्या दान महादान के लिए लोग प्रेरित हो रहे है।

RO NO - 12784/135  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here