Rajasthan Police SI recruitment exam paper leak case, DSP’s son along with topper Naresh Kumar involved
राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 के पेपर लीक केस में एक और बड़ा खुलासा हुआ है. इस मामले में गिरफ्तार किए गए 14 ट्रेनी थानेदारों में एक राजस्थान पुलिस के डीएसपी का बेटा भी शामिल है. डीएसपी के बेटे करणपाल गोदारा ने इस परीक्षा में 22वीं रैंक हासिल की थी. करणपाल के पिता ओमप्रकाश गोदरा वर्तमान में नागौर में पुलिस उपाधीक्षक हैं. एसओजी गिरफ्तार किए गए सभी 14 ट्रेनी थानेदारों को आज कोर्ट में पेश करेगी. गिरफ्तार ट्रेनी सब इंस्पेक्टर्स में इस परीक्षा का टॉपर नरेश कुमार भी गिरफ्तार आरोपियों में शामिल है.
10 लाख में बेचे गए पेपर
जानकारी के मुताबिक़, सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 का पेपर हसनपुरा के शांति नगर स्थित रवीन्द्र बाल भारती सी. सै. स्कूल से लीक किया गया था. केंद्र अधीक्षक राजेश खंडेलवाल के सहयोग से सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा का पेपर लीक किया गया था. यह पेपर लाखों रुपए में बेचे गए थे. इस बीच कई फर्जी अभ्यार्थी का चयन हुआ. जिसे लेकर नई सरकार मुख्यमंत्री भजनलाल ने जांच के आदेश दिए. इस मामले की जांच स्पेशल इंवेस्टिंगेशन टीम (SIT) कर रही है. इसी बीच मंगलवार को केन्द्र अधीक्षक राजेश खंडेलवाल समेत 14 ट्रेनी सब इंस्पेक्टर्स को गिरफ्तार किया गया. आज सभी ट्रेनी इंस्पेक्टर्स को कोर्ट में पेश किया जाएगा.