छत्तीसगढ़ में अब गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. दरअसल प्रदेश में तिलमिलाहट वाली गर्मी का दौर शुरू हो गया है. मार्च का पहला पखवाड़ा अभी बीता भी नहीं है और अधिकतम तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया है.
गर्म हवाओं का बढ़ा प्रको
बता दें कि अधिकतम व न्यूनतम तापमान दोनों ही सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा रहा. दोपहर की तेज धूप से तिलमिलाहट लगने लगी है. अब गर्म हवाओं में तेजी आ गई है. अधिकतम व न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी के कारण अब उमस भी बढ़ने लगी है.
हालांकि प्रदेश के मौसम को लेकर विभाग में जानकारी देते हुए बताया है कि 15 मार्च उत्तर प्रदेश का तापमान ड्राई रहने वाला है। वही 16 और 17 मार्च से मौसम में तेजी से बदलाव देखने को मिल सकता है। मौसम में बदलाव के साथ ही हल्की बारिश की संभावना भी जताई जा रही है। माना जा रहा है कि अगर मौसम में बदलाव के साथ हल्की बारिश होती है तो प्रदेश में 2 से 4 डिग्री तक तापमान में गिरावट हो सकती है।