Young man selling liquor near the pond arrested with 12 liters of Mahua liquor
22 मार्च, रायगढ़ । पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल द्वारा आने वाले होली त्यौहार को लेकर सभी थाना प्रभारियों को अवैध शराब की बिक्री एवं संग्रहण पर निगाह रख कर कार्रवाई का निर्देश दिया गया है । इसी क्रम में कल 21 मार्च के शाम प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव को उनके सक्रिय मुखबीर से बालसमुंद के पास तालाब किनारे एक व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से शराब विक्रय करने की सूचना मिली । तत्काल थाना प्रभारी द्वारा थाने के स्टाफ को मौके पर कार्रवाई के लिए रवाना किया गया । मौके पर रेड दौरान कुछ युवक पुलिस को देखकर भागे,पुलिस टीम ने शराब बेच रहे युवक विजय देवांगन पिता गणेश देवांगन उम्र 21 वर्ष साकिन बालसमुंद, थाना चक्रधरनगर रायगढ़ को पकड़ा , जिसके पास से 5 लीटर वाले दो प्लास्टिक जरकिन और 2 लीटर वाला एक पेप्सी बोतल में भरा कुल 12 लीटर महुआ शराब कीमती ₹1,200 का जप्त किया गया है । आरोपी विजय देवांगन के कृत्य पर थाना चक्रधरनगर में धारा 34(2),59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है । शराब रेड कार्रवाई में प्रधान आरक्षक रवि किशोर साय, आरक्षक अभय यादव, चन्द्र कुमार बंजारे, महिला आरक्षक अनिता बेक शामिल थे ।