Home Blog Chhattisgarh Naxalite News: लोकसभा चुनाव से पहले सुरक्षाकर्मियों की बड़ी कार्रवाई, डिप्टी...

Chhattisgarh Naxalite News: लोकसभा चुनाव से पहले सुरक्षाकर्मियों की बड़ी कार्रवाई, डिप्टी कमांडर समेत छह नक्सली ढेर

0

लोकसभा चुनाव के ठीक पहले छत्तीसगढ़ के बीजापुर में जवानों और नक्सलियों के बीच जमकर मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में जवानों ने गोलीबारी करते हुए 6 नक्सलियों को ढेर कर दिया है

नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी संयुक्त टीम

आईजी के मुताबिक, सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली हुई थी. उसी दौरान दोनों के बीच आमना-सामना हुआ. इस टीम में जिला रिजर्व गार्ड (DRG), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) और इसकी विशिष्ट इकाई कोबरा (कमांडो बटालियन फॉर रिजोल्यूट एक्शन) के जवान शामिल थे.

RO NO - 12945/101

इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी

पुलिस अधिकारी ने बताया कि गोलीबारी रुकने के बाद घटनास्थल से एक महिला समेत छह नक्सलियों के शव बरामद किए गए. इलाके में सुरक्षाबल सर्च ऑपरेशन में जुटे हुए हैं. बता दें कि बीजापुर छत्तीसगढ़ के बस्तर लोकसभा क्षेत्र में आता है, जहां 19 अप्रैल को आम चुनाव के पहले चरण में वोटिंग होगी. इसको लेकर सुरक्षाबल लगातार सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here