Home Blog Sanju Samson: नॉट आउट था, 2 बार पैर बॉउंड्री पर टच हुआ…सैमसन...

Sanju Samson: नॉट आउट था, 2 बार पैर बॉउंड्री पर टच हुआ…सैमसन के विकेट पर सिद्धू का बयान – ‘या तो टेक्नोलॉजी इस्तेमाल मत करो’,पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘दूध में अगर मक्खी

0

Sanju Samson: Was not out, his foot touched the boundary twice… Sidhu’s statement on Samson’s wicket – ‘Don’t use technology either’, while sharing the post he wrote, ‘If there is a fly in the milk’

IPL 2024 का 56वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने शानदार जीत दर्ज की. मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने राजस्थान रॉयल्स को 20 ओवर में 222 रनों का लक्ष्य दिया. जिस लक्ष्य का पीछा राजस्थान रॉयल्स की टीम ना कर सकी. टीम 20 ओवर में केवल 201 रन ही बना सकी. वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम के तरफ से संजू सैमसन के विकेट पर गजब का बखेड़ा हो गया. राजस्थान के डगआउट से लेकर खिलाड़ियों तक का मानना था कि सैमसन नॉट आउट हैं.

Ro No- 13028/187

IPL 2024: सिद्धू ने ये कहा
पूर्व भारतीय क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘दूध में अगर मक्खी हो तो पीना मुमकिन नहीं. टेक्नोलॉजी अगर गलती करे तो हजम करना मुमकिन नहीं.’ उन्होंने अपनी बातों को आगे रखते हुए कहा, ‘संजू सैमसन साफ-साफ नॉट आउट थे. फील्डर का पैर दो बार बाउंड्री लाइन से लगा.’ इस वीडियो में उन्होंने बताया भी है कि कहां दो बार फील्डर ने बाउंड्री लाइन को छुआ. उन्होंने टेक्नोलॉजी को लेकर कहा, ‘या तो आप टेक्नोलॉजी को इस्तेमाल न करें लेकिन अगर इस्तेमाल करते हैं और टेक्नोलॉजी गलती करती है तो फिर ये ऐसा ही है जैसे दूध में मक्खी पड़ी हुई है और आप को कोई कहे इसे पी जाओ.’

IPL 2024: होप के विवादित कैच से आउट हुए सैमसन

बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स के तेज़ गेंदबाज़ मुकेश कुमार की गेंद पर संजू सैमसन आउट हुए थे. संजू का कैच शाई होप ने बाउंड्री लाइन के बिल्कुल करीब में पकड़ा था. होप के कैच को देख कई लोगों को ऐसा लग रहा था कि उनका पैर बाउंड्री लाइन से टच हो गया. नवजोत सिंह सिद्धू का भी यही मानना है कि होप का पैर बाउंड्री लाइन से टच हो गया था. संजू ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 46 गेंदों में 8 चौके और 6 छक्कों की मदद से 86 रनों की पारी खेली. लेकिन संजू के विकेट के बाद राजस्थान पूरी तरह लड़खड़ा गई और उन्होंने मैच गंवा दिया था

उन्होंने आगे कहा, “बाउंड्री लाइन पर दो बार पैर टच हुआ और इसके बाद अगर कोई कहता है कि यह आउट है…देखिए, मैं न्यूट्रल इंसान हूं. मैंने देखा है कि यह नॉट आउट है. इसलिए मैं कोहली के बारे में भी कहता रहा. जो भी नियम हो, आप उसे नग्न आंखों से देख सकते हैं, कुछ सबूत इतने मज़बूत होते हैं कि उन पर यकीन नहीं किया जा सकता है. अंपायर ने जानबूझकर ऐसा नहीं किया. इसमें किसी की गलती नहीं है. यह खेल का हिस्सा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here