Home Blog तीसरी बार NDA सरकार! शपथ ग्रहण की आ गई तारीख, इस तारीख...

तीसरी बार NDA सरकार! शपथ ग्रहण की आ गई तारीख, इस तारीख को लेंगे प्रधानमंत्री पद की शपथ

0

NDA government for the third time! The date of oath taking has come, he will take oath as the Prime Minister on this date

 

Ro.No - 13207/134

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के नतीजों के बाद अब हर किसी की नजर नई सरकार पर टिकी है. लोकसभा चुनाव में एनडीए (NDA) को बहुमत मिला है. इस बीच अब पता चल गया है कि पीएम पद के शपथ ग्रहण की तारीख क्या है.

सूत्रों के हवाले से बड़ी जानकारी मिली है कि नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 8 जून को PM पद की शपथ (PM Narendra Modi Oath Ceremony) ले सकते हैं.

कल आए लोकसभा चुनाव के नतीजों के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी सबसे ज्यादा सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी. भारतीय जनता पार्टी को कुल 240 सीटें मिलीं, जबकि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने 99 सीटों पर जीत हासिल की है.

उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी ने सबसे शानदार परफॉर्मेंस करते हुए भाजपा को जबरदस्त पटखनी दी है. समाजवादी पार्टी ने कुल 37 सीटों पर जीत हासिल की थी. इसके अलावा बंगाल में तृणमूल कांग्रेस का प्रदर्शन काफी जबरदस्त रहा है. तृणमूल कांग्रेस ने कुल 29 सीटें बंगाल में जीतीं हैं.

मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स के मुताबिक एन चंद्रबाबू नायडू NDA से मंत्री पद के लिए बड़ी डिमांड कर सकते हैं. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि टीडीपी पांच मंत्री पदों की डिमांड कर सकती है.

बीजेपी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की बुधवार (5 जून, 2024) को होने वाली बैठक के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मिल सकते हैं. एबीपी न्यूज़ को सूत्रों ने बताया कि पीएम मोदी इस दौरान सरकार गठन का समर्थन पत्र राष्ट्रपति मुर्मू को सौंप सकते हैं.

सूत्रों ने साथ ही कहा कि एनडीए सांसदों की बैठक शुक्रवार (7 जून, 2024) को संसद भवन में दोपहर 2.30 बजे होगी. इस मीटिंग में एनडीए (NDA) शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, डिप्टी सीएम और विभिन्न पार्टी के अध्यक्ष मौजूद रहेंगे. इसके अगले दिन यानी 8 जून को नरेंद्र मोदी तीसरी बार लगातार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. ये शपथ ग्रहण कार्यक्रम शाम को 7 से 8 बजे के बीच हो सकता है.

नई सरकार कैसे होगी?
राजनीतिक गलियारों में कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बार नई सरकार की सूरत बदली-बदली नजर आ सकती है क्योंकि बीजेपी 2014 के बाद पहली बार बहुमत के जादुई आंकड़े 272 से पीछे रह गई है. इस कारण बीजेपी को एनडीए में शामिल अन्य दलों पर निर्भर रहना होगा.

किसे कितनी सीटें मिली?
बीजेपी के खाते में 240 सीटें गई है. तेलुगू देशम पार्टी (TDP) ने 16, जेडीयू ने 12, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने 7 और चिराग पासवान नीत लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने 5 सीटें जीती हैं. ये सरकार गठन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.

सूत्रों ने बताया कि इसको देखते हुए कांग्रेस नेतृत्व ने टीडीपी चीफ चंद्रबाबू नायडू और बिहार के सीएम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से संपर्क साधा है. हालांकि, जेडीयू और टीडीपी साफ कर चुकी है कि वो एनडीए में ही रहेगी.

किसने क्या कहा?
चंद्रबाबू नायडू ने आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में कहा, ”आप चिंता मत करिए. आप न्यूज़ चाहते हैं. मैंने इस देश में कई राजनीतिक बदलाव देखे हैं, लेकिन मैं एनडीए में ही रहूंगा. मैं एनडीए की मीटिंग में शामिल होने के लिए दिल्ली जा रहा हूं.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here