Snake and poison case: Noida police interrogated YouTuber Elvish Yadav in snake poison supply case
बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव कंट्रोवर्सी से घिरे हुए हैं. फेमस यूट्यूबर से सांप के जहर को सप्लाई करने और रेव पार्टी के मामले में नोएडा पुलिस ने बीती रात पूछताछ की. सेक्टर-20 थाने में उनसे तकरीबन 3 घंटे पूछताछ हुई. एल्विश मीडिया से बचने के लिए गुपचुप तरीके से पुलिस स्टेशन पहुंचे थे.
वही आज फिर से एल्विश यादव को पूछताछ के लिए बुलाया है। बिग बॉस ओटीटी विजेता और यूट्यूबर का नाम आरोपी राहुल की पूछताछ में सामने आया था। इसके बाद यूट्यूबर को भी सांपों के जहर की सप्लाई मामले में नामजद आरोपी बनाया गया। हालांकि, जिस केस में एल्विश की गिरफ्तारी की आशंका जताई जा रही थी, वह सीन अब पूरी तरह से बदल गया है। नोएडा पुलिस ने एल्विश पर केस दर्ज करने वाले थानेदार पर कार्रवाई कर दी है। सांपों के जहर क सप्लाई मामले में एल्विश को नामजद किए जाने के केस को दूसरे थाने में ट्रांसफर किया गया है।
आज बुधवार (08 नवंबर) को मामले में गिफ्तार 5 आरोपियों की पुलिस कस्टडी रिमांड नोएडा पुलिस को मिल सकती है. इसके बाद इन आरोपियों में से एक राहुल के साथ आमने-सामने बैठकर एल्विश यादव से नोएडा पुलिस पूछताछ करेगी. इससे पहले पुलिस ने उसे मंगलवार को पेश होने के लिए समन जारी किया था.